18-19 दिसंबर को होने वाली TGT लिखित परीक्षा हुई स्थगित, अब आगे क्या?
TGT Exam Postponed: यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग ने प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) भर्ती के लिए आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा एक बार फिर स्थगित कर दी है. छात्रों का कहना है कि आयोग उनके साथ खिलवाड़ कर रहा है.
ADVERTISEMENT

TGT Exam Postponed: उत्तर प्रदेश में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) भर्ती के लिए आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा एक बार फिर स्थगित कर दी गई है. यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग ने विज्ञापन संख्या 01-2022 जारी कर 18 और 19 दिसंबर 2025 को प्रस्तावित चयन लिखित परीक्षा की जानकारी दी है. ऐसा पहली बार नहीं है कि ये परीक्षा टली है. इसी साल में अबतक 4 बार ये परीक्षा टाली जा चुकी है. इसे लेकर तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स आक्रोशित हैं और आंदोलन की बात कह रहे हैं.
आपको बता दें कि आयोग की बैठक में लिए गए लेटेस्ट फैसले की जानकारी उप सचिव के माध्यम से जारी की गई है. बताया जा रहा है कि अब परीक्षा की आगामी तिथि बाद में घोषित की जाएगी.
3539 पदों के लिए 5वीं बार टली परीक्षा
यूपी में टीजीटी के 3539 पदों पर भर्ती के लिए जनवरी 2022 में विज्ञापन जारी किया गया था. इन पदों के लिए राज्य भर से 8.68 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. परीक्षा की तारीखें लगातार टलने से स्टूडेंट्स नाराज हैं.
यह भी पढ़ें...
प्रस्तावित परीक्षा तिथि, परिणाम
- 4 और 5 अप्रैल 2025,स्थगित
- 14 और 15 मई 2025,स्थगित
- 21 और 22 जुलाई 2025,स्थगित
- 30 और 31 जुलाई 2025,स्थगित
- 18 और 19 दिसंबर 2025,स्थगित
स्टूडेंट्स बोले- आयोग उड़ा रहा उनका मजाक
परीक्षा बार-बार स्थगित होने से लाखों स्टू़डेंट्स का भविष्य अधर में लटक गया है. छात्रों का कहना है कि आयोग उनके साथ खिलवाड़ कर रहा है. संयुक्त प्रतियोगी छात्र हुंकार मंच के संयोजक पंकज पांडेय ने आयोग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि आयोग अभ्यर्थियों के साथ मजाक कर रहा है और वह एक परीक्षा नहीं कर पा रहा है. छात्रों की उम्र निकलती जा रही है और उनकी उम्मीदें टूटती जा रही हैं, लेकिन आयोग अभ्यर्थियों को तारीख पर तारीख देकर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है. नाराज छात्र अब इस मामले को लेकर एक बड़े आंदोलन की तैयारी में हैं. लाखों अभ्यर्थी मांग कर रहे हैं कि आयोग जल्द से जल्द परीक्षा की नई और अंतिम तिथि की घोषणा करे ताकि उनकी अनिश्चितता समाप्त हो सके.
ये भी पढ़ें: AIIMS में लाइब्रेरियन, हिंदी ऑफिसर, क्लर्क समेत 1300 से अधिक पदों पर निकली भर्तियां, फुल डिटेल जानिए











