RPSC Recruitment: राजस्थान में असिस्टेंट एग्रीकल्चर इंजीनियर के 281 पदों पर निकली भर्ती, जानें कौन कर सकता है आवेदन
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने असिस्टेंट एग्रीकल्चर इंजीनियर (AAE) के 281 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार 28 जुलाई 2025 से 26 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ADVERTISEMENT

RPSC Recruitment: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर पेश किया है. बता दें कि आयोग ने असिस्टेंट एग्रीकल्चर इंजीनियर (AAE) के 281 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा, जो राज्य के कृषि क्षेत्र को और मजबूत बनाएंगे. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आज यानी 28 जुलाई 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की लास्ट डेट 26 अगस्त 2025 है.
क्या है ऐज लिमिट?
आवेदकों की ऐज 1 जनवरी 2026 को 20 साल से कम और 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. यानी अभ्यर्थियों की जन्मतिथि 2 जनवरी 1986 से 1 जनवरी 2006 के बीच होनी चाहिए.
विशेष रूप से आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि जो उम्मीदवार अधिकतम ऐज लिमिट को पार कर चुके हैं, उन्हें 3 वर्ष की अतिरिक्त छूट दी जाएगी.
यह भी पढ़ें...
जानें शैक्षणिक योग्यता और आवेदन शुल्क
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा असिस्टेंट एग्रीकल्चर इंजीनियर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री (B.Tech या समकक्ष) होना जरूरी है. इसके अलावा, आवेदकों को देवनागरी लिपि में हिंदी भाषा का ज्ञान होना चाहिए और साथ ही उन्हें राजस्थान की संस्कृति की समुचित समझ भी होनी चाहिए. आवेदन करने से पहले सभी पात्रता संबंधी शर्तों की विस्तृत जानकारी के लिए आयोग की आधिकारिक अधिसूचना अवश्य पढ़ें.
आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य वर्ग और क्रीमीलेयर OBC/MBC श्रेणी के उम्मीदवारों को Rs.600 का शुल्क देना होगा. वहीं, नॉन-क्रीमीलेयर OBC/MBC, EWS, SC/ST वर्ग के आवेदकों के लिए यह शुल्क Rs.400 निर्धारित किया गया है. दिव्यांगजन उम्मीदवारों को भी Rs.400 का ही शुल्क देना होगा. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से किया जा सकता है.
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
सबसे पहले राजस्थान लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.
वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए “Apply Online” या “RPSC Application Portal” लिंक पर क्लिक करें.
अगर आपने पहले रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, तो SSO ID के जरिए लॉगिन कर One Time Registration (OTR) पूरा करें.
भर्ती सूची में से “Assistant Agriculture Engineer 2025” का चयन करें और “Apply Now” पर क्लिक करें.
आवेदन फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता और अनुभव (यदि हो) को भरें.
पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर, डिग्री आदि जैसे आवश्यक दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें.
निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से करें.
सभी जानकारी भरने के बाद फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें.