पिता के हत्यारों को सजा दिलाने के जुनून में बेटे ने UPSC की परीक्षा की क्रैक, मिली 454वीं रैंक
‘कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों’, यह महज एक लाइन नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश के…
ADVERTISEMENT

‘कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों’, यह महज एक लाइन नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में रहने वाले गुदड़ी के लाल बजरंग यादव की कहानी है. संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा 2022 में बजरंग प्रसाद यादव ने 454वीं रैंक हासिल कर सफलता प्राप्त की है. बजरंग प्रसाद यादव बस्ती जिले के बहादुरपुर विकास क्षेत्र के धोबहट गांव के रहने वाले हैं.









