UP के स्टूडेंट्स बांग्लादेश से कर रहे MBBS, जानिए कितनी है वहां फीस, कैसे ले सकते हैं एडमिशन?
जानिए उत्तर प्रदेश के स्टूडेंट्स बांग्लादेश में कैसे कर रहे हैं MBBS, वहां की फीस और एडमिशन प्रक्रिया के बारे में.
ADVERTISEMENT

बीते कुछ सालों से भारतीय छात्रों के लिए बांग्लादेश MBBS करने के लिए पहली पसंद सा बन गया है. बांग्लादेश में MBBS करने का निर्णय लेने वाले भारतीय छात्रों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इसके पीछे कई वजह हो सकती हैं, लेकिन जो प्रमुख कारण सामने आए हैं वो ये हैं कि बांग्लादेश की मेडिकल शिक्षा की गुणवत्ता अच्छी और सस्ती भी है. ऐसे में यूपी के कई छात्र होंगे जो बांग्लादश में MBBS करने का मन बना रहे हैं. ऐसे में यूपी Tak आज आपको बांग्लादेश से MBBS करने की प्रक्रिया, फीस, रहने के खर्च, फायदे और आवश्यक योग्यता के बारे में विस्तार से जानकारी देगा.









