प्यार, कत्ल और इटावा पुलिस की लापरवाही...तीन साल से कैद एक कंकाल की खौफनाक दास्तान
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News : इटावा के सरकारी अस्पताल की मॉर्चरी में रखा एक रेफ्रिज़रेटर अपने आप में एक पूरी कहानी है. असल में इस रेफ्रिज़रेटर में रखी एक लाश या यूं कहें कि एक कंकाल पूरे 40 महीनों तक अपने अंजाम का इंतज़ार करता रहा. तीन साल पहले 19 साल की लड़की अचानक अपने घर से लापता हो गई. परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन वह नहीं मिली. फिर 8 दिन बाद अचानक गांव के एक खेत से उस लड़की का जला हुआ शव बरामद होता है. चेहरा बुरी तरह झुलस गया था. पहचानना मुश्किल था. लेकिन इसके बावजूद लापता लड़की के परिजनों का दावा है कि मरी उनकी ही बेटी है. लेकिन पुलिस ने जिस तरह से इस मामले की जांच की वह बेहद हैरान करने वाला है.