पुरानी खराब चांदी को गलाकर कर दूंगा नई! झांसा दे ठगने वाला अरेस्ट, क्विंटल में चांदी बरामद
पुरानी, खराब चांदी को गलाकर नई, शुद्ध चांदी में तब्दील करने के नाम पर लखनऊ व आसपास के जिलों के कई चांदी कारोबारियों से लगभग…
ADVERTISEMENT

पुरानी, खराब चांदी को गलाकर नई, शुद्ध चांदी में तब्दील करने के नाम पर लखनऊ व आसपास के जिलों के कई चांदी कारोबारियों से लगभग 700 किलो चांदी लेकर फरार हुआ अमित अग्रवाल गिरफ्तार कर लिया गया है. अमित अग्रवाल के पास से 116 किलो चांदी व 400 ग्राम से अधिक का सोना बरामद हुआ है. आरोपी अमित लखनऊ की चौक कोतवाली से बीती 19 जुलाई को 5 व्यापारियों का लगभग 700 किलो चांदी लेकर फरार हुआ था. साथ में उसका परिवार भी गायब था.









