शाइस्ता, जैनब और आयशा की तिकड़ी बनी चुनौती, इन बस्तियों की खाक छान रही यूपी पुलिस

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Shaista Parveen News: उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर 50 हजार का इनाम घोषित है और वह 59 दिन से फरार चल रही है. पुलिस ने शाइस्ता की तलाश में मेरठ, लखनऊ, प्रतापगढ़ समेत अन्य शहरों में छापा मारा है, लेकिन वह हाथ नहीं लग सकी है. इसके साथ ही शाइस्ता की देवरानी और अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा और ननद आयशा नूरी का भी अब तक पता नहीं लगाया जा सका है.

शाइस्ता पर इनाम बढ़ा सकती है पुलिस

सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने भले ही अन्य शहरों में भी छापेमारी की हो, लेकिन शाइस्ता के छपने के लिए सबसे मुफीद जगह उसके परिवार के करीबियों की बस्ती बताई जा रही है. इसमें मडियाडीह से लेकर हटवा, सलाहपुर, भीटी, सिलना, लखनपुर, महगंव, मोहब्बत गंज आदि हैं. इन जगहों पर अतीक अहमद के कई करीबियों के ठिकाने हैं. ऐसा कहा जा रहा कि शाइस्ता को मुस्लिम महिलाएं शरण दिए हुए हैं और उसके साथ गुर्गे भी आसपास मौजूद हैं. वहीं, पुलिस अब शाइस्ता पर इनाम बढ़ाने की तैयारी कर रही है.

जैनब की तलाश में यहां पहुंची पुलिस

पुलिस ने हालिया जैनब की तलाश में पुरामुफ्ती के हटवा गांव में 2 घंटे तलाशी अभियान चलाया था. यहां अशरफ की पत्नी और उसकी बहन आयशा नूरी की भी छिपे होने की जानकारी मिली थी. आपको बता दें कि अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा का मायका हटवा गांव में है. उसके पिता के साथ ही भाई वहां रहता है, जो फिलहाल फरार है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT