ताजमहल के करीब की इस मस्जिद में मिली महिला की लाश, पास में पड़ा मिला पर्स, मंजर देख सभी हैरान
Agra: आगरा में ताजमहल के करीब स्थित एक मस्जिद में महिला की लाश मिली है. माना जा रहा है कि महिला के साथ दरिंदगी भी की गई है. जानिए ये पूरा मामला.
ADVERTISEMENT
Agra: आगरा में ताजमहल हाई सिक्योरिटी जोन से सिर्फ 100 मीटर की दूरी पर स्थित मस्जिद में महिला की लाश मिली है. जिस मस्जिद में महिला की लाश मिली है, उस मस्जिद का नाम संदली मस्जिद है. लाश को देखकर लग रहा है कि महिला के साथ दरिंदगी भी की गई है.
आपको बता दें कि महिला की शादी 20 साल पहले कासगंज में हुई थी. मगर शादी के 2 साल बाद ही महिला मायके आ गई थी. इस दौरान उसने बेटी को भी जन्म दिया था. महिला की बेटी अब 18 साल की है. बता दें कि मृतका हर दिन सुबह मस्जिद की सफाई करती थी. वह अपनी मर्जी से मस्जिद की सेवा करती थी. बता दें कि जिस मस्जिद में महिला की लाश मिली है, वह थोड़े विराने में हैं और वहां सिर्फ नमाजी ही नमाज पढ़ने आते हैं.
महिला के शव के पास मिला पर्स से खुलेगा राज
आपको बता दें कि सबसे पहले महिला की लाश को लकड़हारे ने देखा. उसने ही मामले की सूचना पुलिस को दी. ताजमहल के करीब की मस्जिद में लाश मिलते ही हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. घटना स्थल से पुलिस को एक पर्स मिला है. पर्स में एक फोटो भी मिली है.
जांच में सामने आया है कि ये फोटो ताजगंज के बिल्लोचपुरा इलाके में रहने वाले आमिर खान की है. जब पुलिस आमिर के घर गई तो
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
आमिर की मां ने पुलिस से कहा कि ये फोटो उसने ही महिला को दी थी. इस दौरान पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला है. सीसीटीवी में एक शख्स सुबह करीब 8 बजे मृतका के साथ जाता हुआ दिख रहा है. फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी में दिख रहे शख्स को हिरासत में ले लिया है.
घटना स्थल देखकर क्या-क्या समझ आ रहा?
बता दें कि घटना स्थल देखकर लग रहा है कि महिला और किसी शख्स की वहां लड़ाई हुई है. इसके बाद आरोपी ने महिला को पत्थर से मारा है. किसी भारी चीज से महिला के सिर पर हमला किया गया है. इसी के साथ महिला के शरीर पर खरोच के निशान भी हैं. फिलहाल पुलिस की नजर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर भी है.
ADVERTISEMENT
मस्जिद में किया जाता है तंत्र-मंत्र
आपको बता दें कि जिस मस्जिद में महिला का शव मिला है, वह तंत्र-मंत्र भी किया जाता था. ऐसे में पुलिस अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्दी ही खुलासे की भी बात कर रही है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT