लेटेस्ट न्यूज़

पुणे की फ्लाइट और दादा की हत्या…पोती रिंका चौहान ने सलमान-अखिलेश के साथ मिल बड़ा कांड किया

अंचल श्रीवास्तव

UP News: गौंडा की रिंका चौहान ने दादा-पोती के रिश्तों को शर्मसार किया है. रिंका चौहान ने अपने ही दादा की हत्या की साजिश रची और दादा की हत्या करवा दी. हत्या से एक दिन पहले ही वह फ्लाइट पकड़कर पुणे चली गई. मगर पुलिस ने उसे पकड़ लिया. जानिए ये मामला.

ADVERTISEMENT

Basti
Basti
social share

UP News: माना जाता है कि दादा-दादी के आखिर दोस्त उनके पोता-पोती ही होते हैं. अपने पोते-पोतियों में दादा-दादी की जान बसती है. मगर गौंडा की एक युवती रिंका चौहान ने दादा-पोती के रिश्तों को बदनाम कर दिया और अपने ही दादा की हत्या की योजना बना डाली. रिंका चौहान ने साजिश रचकर अपने ही 78 साल के बुजुर्ग दादा को मौत के घाट उतरवा दिया.

यह भी पढ़ें...