पत्नी ने प्रेमियों से करवा दी पति की हत्या, कानपुर देहात की पूजा का कांड जान पुलिस भी चौंकी
UP News: कानपुर में पुलिस ने एक हत्याकांड का चौंका देने वाला खुलासा किया है. पुलिस ने पति की हत्या के आरोप में पत्नी और उसके दोस्तों को ही गिरफ्तार किया है.
ADVERTISEMENT
UP News: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में एक पत्नी ने अपने प्रेमियों के माध्मय से अपने ही पति की हत्या करवा दी. ये पूरा मामला थाना क्षेत्र के मनकापुर गांव से सामने आया है. यहां रहने वाले गुरुचरण का बीते शुक्रवार गांव में खेत पर शव मिला था. पुलिस ने मौके पर पहुंचक मामले की जांच की थी और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या की बात सामने आई थी. गले की हड्डी टूटने से शख्स की मौत हुई थी. इस मामले में मृतक के भाई ने अपनी भाई पूजा, शिवम पाल, गुलाब संखवार, विष्णु के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करवाया था. मृतक के भाई का कहना था कि उसकी भाभी ने ही उसके भाई की हत्या करवाई है.
ऐसे खुला केस
पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी. जांच के दौरान मृतक की पत्नी शक के घेरे में आई. इस बीच पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे और पुलिस ने पूजा समेत सभी को गिरफ्तार कर लिया. जब पुलिस ने सख्ती के साथ पूछताछ की तो मृतक की पत्नी ने सब कुछ बता दिया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
क्यों करवाई पति की हत्या?
आरोपी पूजा ने बताया कि उसका पति गुरुचरण खूब शराब पीता था. वह उसके साथ हर दिन मारपीट करता था. इसी बीच वह गुलाब, विष्णु और शिवम के संपर्क में आई. इसी दौरान उसने इन से कहा कि उसके पति को रास्ते से हटा दो.
फिर गुलाब ने विष्णु के द्वारा गुरचरण को शराब पीने के लिए बुलवाया. इसी दौरान शिवम ने उसका गला दबा दिया और उसे मौत के घाट उतार दिया. पुलिस को गुमराह करने के लिए इस घटना को हादसे का रूप दे दिया.
ADVERTISEMENT
इस पूरे मामले पर मंगलपुर थाना प्रभारी संजय गुप्ता ने बताया, पत्नी के कहने पर उक्त आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया है. सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है. कार्रवाई की जा रही है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT