लेटेस्ट न्यूज़

कहां हैं ये लेडी डॉन शाइस्ता, अफ्शां, जैनब? UP में माफिया 'मिट्टी में मिले' पर उनकी पत्नियां फरार

संतोष शर्मा

उत्तर प्रदेश में माफिया मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद, खान मुबारक, मुन्ना बजरंगी, जैसे माफियाओं और गैंगस्टर्स का सफाया हुआ तो कहा गया यूपी कि सियासत से भी माफियाराज का अंत हो चुका है और माफियाओं के परिवार का वर्चस्व भी नेस्तोनाबुद कर दिया गया है.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

UP News: उत्तर प्रदेश में माफिया मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद, खान मुबारक, मुन्ना बजरंगी, जैसे माफियाओं और गैंगस्टर्स का सफाया हुआ तो कहा गया यूपी कि सियासत से भी माफियाराज का अंत हो चुका है और माफियाओं के परिवार का वर्चस्व भी नेस्तोनाबुद कर दिया गया है. मगर ऐसा नहीं है. माफिया भले ही मिट्टी में मिला दिए गए हों, लेकिन उनके गैंग को संभालने वालीं उनकी पत्नियों को सालों से यूपी पुलिस ढूंढ महि पा रही है. ये वो लेडी डॉन हैं, जिन्होंने अपने हाथों से भले एक भी हत्या ना की हो, लेकिन हत्या की साजिश रचने में, हत्यारों को पनाह देने में बराबर साथ दिया और अपराध से मिलने वाली रकम को बखूबी ठिकाने लगाया है.

यह भी पढ़ें...