सीतापुर में जिन BSA अखिलेश प्रताप सिंह की हुई बेल्ट से पिटाई वो सस्पेंड भी किए गए? वायरल पोस्ट की असल सच्चाई अब पता चली
सीतापुर में शिक्षक बृजेंद्र वर्मा ने BSA अखिलेश प्रताप सिंह को उनके दफ्तर में बेल्ट से पीटा, जिससे विवाद हो गया. आरोपी शिक्षक गिरफ्तार और निलंबित कर दिया गया है, जबकि BSA के निलंबन की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग ने इसे झूठ बताया है.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में पिछले दिनों एक हैरान कर देने वाला मामला देखने को मिला. यहां एक शिक्षक बृजेंद्र वर्मा ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) अखिलेश प्रताप सिंह को उनके दफ्तर में बेल्ट से पीट दिया. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल होते ही बवाल मच गया. BSA की ओर से पुलिस को शिकायत की गई और बाद में आरोपी शिक्षक को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. पर ये मामला अभी भी तूल पकड़े हुए है. BSA और शिक्षक के बीच विवाद के पीछे की वजह एक महिला शिक्षक भी बताई जा रही है. इस मामले में उन्हें भी निलंबित कर दिया गा है. स्कूल में तीन नए शिक्षकों की तैनाती की गई है पर बच्चे स्कूल प्रिंसिपल और आरोपी शिक्षक बृजेंद्र वर्मा के पक्ष में धरना दे रहे हैं. इस बीच BSA अखिलेश प्रताप सिंह को निलंबित किए जाने का दावा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.









