खिड़की से लटकी मिलीं ग्राम प्रधान राहिल परवीन... बिजनौर में क्या हुआ इस महिला के साथ
Bijnor Crime News: बिजनौर में महिला ग्राम प्रधान राहिल परवीन का शव उनके घर की खिड़की से लटका मिला. परिवार ने हत्या का आरोप लगाया है और पति पर उत्पीड़न का आरोप भी लगाया है. पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
ADVERTISEMENT

give meta description and comma seprated keywords
Bijnor News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. बता दें कि जिले के स्योहारा क्षेत्र के मेवा नवादा गांव की महिला ग्राम प्रधान राहिल परवीन की लाश उन्हीं के घर के अंदर खिड़की से लटकी मिली. इस घटना के बाद गांव के अंदर हड़कंप मच गया. साथ ही इस मामले के सामने आने के बाद जिले की कानून-व्यवस्थ पर भी गंभीर सवाल उठ गए हैं. पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है. साथ ही शव का पोस्टमॉर्टम भी कराया है.
जानकारी मिली है कि महिला ग्राम प्रधान राहिल परवीन के पति इशरत अली ने घटना से एक रात पहले घर के बाहर वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कराया था. यह टूर्नामेंट रात 9 बजे से शुरू होकर 3 बजे तक चला और इसके बाद सवेरे 5 बजे के आसपास जब महिला प्रधान का बेटा अरमान स्कूल जाने के लिए उठा तो उसने देखा कि उसकी मां की लाश खिड़की से लटकी हुई है.
यह भी पढ़ें...
मां ली लाश को इस हाल में देख बेटे ने शोर मचा दिया. वारदात की सूचना के बाद प्रधान के घर के बाहर सैकड़ों लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. इस मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच शुरू की और प्रधान के परिवार के लोगों से मामले की जानकारी ली. बताया गया कि राहुल परवीन, इशरत अली की दूरी पत्नी थीं. दोनों की शादी 9 साल पहले हुई थी. पहली पत्नी से इशरत अली के पांच बच्चे थे, जबकि महिला प्रधान से एक भी बच्चा नहीं था.
मृतका के पिता और चाचा ने आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया कि उनकी बेटी की हत्या के बाद लाश को खिड़की से लटकाया गया है. उनका दावा है कि जिस तरह से राहिल की लाश लटकी हुई थी और पूरे पैर जमीन पर थे, उसे देखकर नहीं लगता कि फांसी लगाई गई थी.
उन्होंने पुलिस को यह भी बताया की राहिल का पति इशरत पत्नी को ईमानदारी से काम नहीं करने देता था और उसको घर के अंदर बंद करके रखता था. सारे काम खुद ही करता था. जब वह इसका विरोध करती थी तो वह उसके साथ मारपीट भी करता था. फिलहाल पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमॉर्टम कराया है.
कार्यवाहक एसपी संजीव बाजपेई ने कहा, "महिला प्रधान की लाश घर की खिड़की से लटकी मिली है. लाश को कब्जे में लिया गया है. पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. प्रथम जानकारी में परिवार के लोगों ने ग्राम प्रधान के डिप्रेशन में होने की बात बताई है, लेकिन पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है."
ये भी पढ़ें: नीले ड्रम में मिली शाहजहांपुर के हंसराम की बॉडी, बेवफा पत्नी सुनीता ने ऊपर से डाल दिया था नमक