कुख्यात बावरिया गिरोह के इनामी बदमाश को UPSTF ने मुठभेड़ में मार गिराया

संतोष शर्मा

UP News: उत्तर प्रदेश विशेष कार्यबल (UPSTF) ने रविवार देर रात को हुई मुठभेड़ में कुख्यात बावरिया गिरोह के एक इनामी बदमाश को मार गिराया.…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश विशेष कार्यबल (UPSTF) ने रविवार देर रात को हुई मुठभेड़ में कुख्यात बावरिया गिरोह के एक इनामी बदमाश को मार गिराया. इस बदमाश पर गोंडा तथा बुलंदशहर जिलों में इनाम घोषित था. उत्तर प्रदेश विशेष कार्य बल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) (नोएडा यूनिट) कुलदीप नारायण ने बताया कि कुख्यात बदमाशों की धरपकड़ के लिए एसटीएफ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजकुमार मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई थी.

विस्तार से जानिए पूरा मामला

उन्होंने बताया, “रविवार रात को टीम को सूचना मिली कि किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से बुलंदशहर जिले के गुलावठी थाना क्षेत्र में कुछ बदमाश आ रहे हैं. सूचना के आधार पर एसटीएफ ने पुलिस के साथ मिलकर जांच शुरू की. इस दौरान पुलिस को कुछ बदमाश आते दिखे। जब उन्हें रुकने का इशारा किया गया तो वे पुलिस पर गोली चलाते हुए भागने लगे.”

बकौल कुलदीप नारायण, “पुलिस की जबाबी कार्रवाई में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान फिरोजाबाद जिला निवासी साहब सिंह उर्फ सुनील सिंह के रूप में हुई है. कुलदीप नारायण ने बताया कि बदमाश की गिरफ्तारी पर गोंडा जिले में एक लाख रुपये और बुलंदशहर जिले में 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें...

follow whatsapp