कुख्यात बावरिया गिरोह के इनामी बदमाश को UPSTF ने मुठभेड़ में मार गिराया
UP News: उत्तर प्रदेश विशेष कार्यबल (UPSTF) ने रविवार देर रात को हुई मुठभेड़ में कुख्यात बावरिया गिरोह के एक इनामी बदमाश को मार गिराया.…
ADVERTISEMENT
UP News: उत्तर प्रदेश विशेष कार्यबल (UPSTF) ने रविवार देर रात को हुई मुठभेड़ में कुख्यात बावरिया गिरोह के एक इनामी बदमाश को मार गिराया. इस बदमाश पर गोंडा तथा बुलंदशहर जिलों में इनाम घोषित था. उत्तर प्रदेश विशेष कार्य बल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) (नोएडा यूनिट) कुलदीप नारायण ने बताया कि कुख्यात बदमाशों की धरपकड़ के लिए एसटीएफ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजकुमार मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई थी.
विस्तार से जानिए पूरा मामला
उन्होंने बताया, “रविवार रात को टीम को सूचना मिली कि किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से बुलंदशहर जिले के गुलावठी थाना क्षेत्र में कुछ बदमाश आ रहे हैं. सूचना के आधार पर एसटीएफ ने पुलिस के साथ मिलकर जांच शुरू की. इस दौरान पुलिस को कुछ बदमाश आते दिखे। जब उन्हें रुकने का इशारा किया गया तो वे पुलिस पर गोली चलाते हुए भागने लगे.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT