देवर के कमरे में बोरे में मिली आशा वर्कर की न्यूड बॉडी! पर इस कांड की 2 थ्योरी में सच कौन सी?
UP News: यूपी के बागपत में एक आशा वर्कर महिला का शव उसके देवर के घर से मिला है. शव न्यूड है. जानिए ये पूरा मामला.
ADVERTISEMENT

UP News: यूपी के बागपत में एक आशा वर्कर का शव बरामद किया गया. शव न्यूड था. जिस घर से महिला का न्यूड शव बरामद किया गया, वह रिश्ते में उसका देवर था. पीड़ित परिवार ने गैंगरेप करके हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बागपत में ये क्या हुआ?
दरअसल ये पूरा मामला बागपत जिले की बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से सामने आया है. आशा वर्कर रोज की तरह CHC के लिए निकली. रास्ते में बाजार से घर का सामान खरीदा और सामान को रिक्शे वाले से घर भिजवाया.
उसने पति को फोन किया और बोला कि वह भूपेंद्र से उधार के पैसे लेकर आ रही है. वह जल्दी ही लौटेगी. मगर उसके बाद से ही उसका नंबर बंद आने लगा. रातभर पति और बेटा परेशान रहे. मगर महिला घर नहीं लौटी. सुबह होते ही वह भूपेंद्र के घर पहुंचे तो अंदर महिला की न्यूड बॉडी पड़ी हुई थी.
यह भी पढ़ें...
पति ने लगाया गैंगरेप का आरोप
मृतका के पति का कहना है कि उसकी पत्नी का गैंगरेप किया गया और फिर मार दिया गया. बता दें कि महिला का शव बोरे से मिला है. हैरानी की बात ये भी है कि भूपेंद्र खुद मृतका का मौसेरा भाई है और वह रिश्ते में मृतका का देवर भी लगता है.
जहां शव मिला वहां आस पास क्या-क्या मिला?
पीड़ित पति के मुताबिक, कमरे के अंदर चारों तरफ बीयर, शराब की बोतलें और चखना का पड़ा था. पत्नी को गोली मारी गई है. पति का साफ कहना है कि भूपेंद्र ने ही वारदात को अंजाम दिया है. बता दें कि पुलिस ने आरोपी भूपेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने क्या बताया?
इस पूरे मामले को लेकर एएसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया, भूपेंद्र से पूछताछ की गई है. पूछताछ में सामने आया है कि मृतका के उससे संबंध थे. मृतका की आर्थिक स्थिति कमजोर थी. ऐसे में आरोपी उसकी मदद करता रहता था. घटना के दिन भी मृतका उससे 1 लाख रुपये लेने गई थी. इसपर दोनों की बहस हुई और फिर आरोपी ने हत्या कर दी. पैसों की बढ़ती मांग भी हत्या की वजह है.