लेटेस्ट न्यूज़

17 हत्याओं का आरोपी, ‘गदर’ गैंग का सरगना नवीन UP में अरेस्ट, इस स्टाइल से करता था हत्याएं

तनसीम हैदर

27 जुलाई 2021 को हरियाणा के रोहतक के भलौट गांव निवासी युवक रोहित की हत्या कर ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के नाले में फेंकने के आरोप…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

27 जुलाई 2021 को हरियाणा के रोहतक के भलौट गांव निवासी युवक रोहित की हत्या कर ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के नाले में फेंकने के आरोप में शातिर सीरियल किलर नवीन जाट को यूपी STF और नोएडा पुलिस ने जॉइंट ऑपेरशन के बाद गिरफ्तार कर लिया है. खास बात यह है कि पुलिस ने इस मामले में शव मिलने के करीब ढाई माह बाद मुकदमा दर्ज किया है.

यह भी पढ़ें...