प्रेमिका शादी का डाल रही थी दबाव, प्रेमी ने सर्जिकल ब्लेड से हमला कर उतारा मौत के घाट

संजीव शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में बढ़ापुर थाना क्षेत्र के कोपा गांव में 26 सितंबर को प्रियंका नामक युवती की लाश मिलने के मामले में पुलिस ने खुलासा करने दावा किया है. पुलिस ने बताया है कि इस मामले में प्रियंका के प्रेमी नौबहार और उसके साथी रोहित को गिरफ्तार किया गया है.

मृतका की मां की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. बरामद हुए लड़की के मोबाइल फोन ने मामले में कई राज खोल दिए. पुलिस जांच में सामने आया था कि युवती ने पिछले 25 दिनों में 253 बार आरोपी से फोन पर बात की थी.

आरोपी ने पूछताछ में क्या बताया?

पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह के अनुसार, पकड़े गए आरोपी नौबहार ने बताया कि वह कोपा गांव में अपनी ननिहाल में रहकर नगीना निवासी डॉ. गजराज सैनी के यहां कंपाउंडर का काम करता था. इस दौरान आरोपी के प्रेम संबंध प्रियंका से हो गए. दोनों अक्सर चोरी-छिपे मिलते रहते थे. इस बात की जानकारी आरोपी के मामा और अन्य ग्रामीणों को हो गई थी. इसके चलते आरोपी नौबहार शिवालाकलां स्थित अपने गांव भैसा चला गया था, लेकिन वह फिर भी बीच-बीच में प्रियंका से मिलने आता रहता था.

पुलिस के मुताबिक, इस बीच प्रियंका नौबहार पर शादी करने का दबाव बनाने लगी थी. आरोप है कि प्रियंका ने शादी न करने पर नौबहार को झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दी थी. वहीं, आरोपी प्रियंका से इसलिए शादी नहीं करना चाहता था क्योंकि दोनों अलग-अलग जाति के थे. प्रियंका के न मानने पर आरोपी ने अपने दोस्त रोहित के साथ मिलकर उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

आरोपी नौबहार 25 सितंबर की रात को अपनी साथी रोहित को लेकर प्रियंका के गांव पहुंचा. इसके बाद उसने प्रियंका को फोन करके गन्ने के खेत में बुलाया. इस दौरान दोनों ने पहले मोमोज खाए और रोहित ने प्रियंका को शादी ना करने के लिए भी समझाया. वहीं, प्रियंका के न मानने पर नौबहार ने सर्जिकल ब्लेड से उसके पेट में कई वार किए और मुंह में दुपट्टा ठूस दिया. प्रियंका की मौत हो जाने पर दोनों वहां से फरार हो गए.

पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात के दौरान इस्तेमाल किया गया सर्जिकल ब्लेड, नौबहार की खून से सनी हुई टी-शर्ट और बाइक बरामद की है.

ADVERTISEMENT

बिजनौर: बहन से चोरी छिपे मिलने पर नाराज युवक ने की दोस्त की हत्या, 2 आरोपी गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT