शर्मनाक! सुल्तानपुर में ‘महिला को बंधक बनाकर पीटा गया, निवस्त्र कर काटे गए सिर के बाल’
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में जमीनी विवाद के चलते एक महिला के साथ ऐसी हरकत की गई, जिससे मानवता भी शर्मसार हो गई. खबर…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में जमीनी विवाद के चलते एक महिला के साथ ऐसी हरकत की गई, जिससे मानवता भी शर्मसार हो गई. खबर के अनुसार, महिला द्वारा अपने पड़ोसी और पारिवारिक रिश्तेदार के खिलाफ के मुकदमा दर्ज करवाया गया था. आरोप है कि रिश्तेदार ने बहाने से महिला को अपने घर बुलाया और उसको निर्वस्त्र कर उसके हाथ-पैर बांध दिए. इस दौरान महिला के सिर के बाल भी काटे गए.
बताया जा रहा है कि यह घटना करीब 15 दिन पुरानी है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आरोप है कि पीड़िता की शिकायत पर पुलिस द्वारा आरोपियों पर कठोर कार्रवाई करने के बजाए मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था. मगर अब घटना का वीडियो सामने आने पर पुलिस ने आनन-फानन में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
क्या है मामला?
दरअसल, यह मामला कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के खलीलपुर-महमूदपुर गांव का है. इस गांव की रहने वाली मंजू नामक महिला का अपने पड़ोसी और पारिवारिक रिश्तेदार राम प्रसाद से जमीनी विवाद चल रहा था. इसके चलते मंजू ने मुकदमा करवाया. आरोप है की इसी जमीनी विवाद को सुलझाने के बहाने बीती 21 जून को राम प्रसाद ने मंजू को अपने घर बुलाया. मगर वहां बात नहीं बनी तो राम प्रसाद और उसके घर वालों ने मंजू को घर में ही बंधक बना लिया. इसके बाद परिवार के लोगों ने कथित तौर पर ना सिर्फ मंजू को निर्वस्त्र किया बल्कि उसे रस्सी से बांधकर, उसके सिर के बाल भी काट दिए. बता दें कि आरोपियों ने इस घटना का वीडियो भी बनाया था.
आरोप है कि जब पीड़िता ने अपने ऊपर हुए इस अत्याचार की पुलिस से शिकायत की, तो पुलिस ने छेड़खानी जैसी मामूली धाराओं में सात लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा पंजीकृत कर लिया. ऐसा कहा जा रहा है कि ये मामला पूरी तरह से दब जाता, लेकिन घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के चलते पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. इसके बाद आनन-फानन में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पीड़िता मंजू ने कहा, “हम उनके (पडोसी राम प्रसाद) ऊपर मुकदमा किए थे. उन्होंने अपने घर समझाने के लिए हमको बुलाया. पर उसके बाद हम को मारा-पीटा गया. हमारे कपड़े उतारने के साथ ही हाथ-पैर बांध दिए गए और बाल भी काट दिए गए.”
पुलिस ने क्या बताया?
लम्भुआ सर्किल के पुलिस क्षेत्राधिकारी सतीश चंद्र ने बताया, “थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के खलीलपुर गांव में वादी और प्रतिवादी आपस में पड़ोसी हैं. इनके बीच पारिवारिक विवाद है. इस संदर्भ में पीड़िता की तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली देहात में अभियुक्त पंजीकृत किया गया है. तथा विवेचना के क्रम में चार लोगों को गिरफ्तार कर, न्यायिक संरक्षा में भेजा गया है.”
ADVERTISEMENT
सुल्तानपुर: BJP विधायक की फिसली जुबान, ‘दारोगा को दी जूतों से मारने की धमकी’, ऑडियो वायरल
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT