बरेली: सीएम योगी के आदेश पर गौ तस्करों पर ताबड़तोड़ एक्शन, गैंगस्टर एक्ट और संपत्ति जब्त

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Bareilly News:  उत्तर प्रदेश की बरेली पुलिस ने गौ तस्करों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. बरेली रेंज में लगातार गौ तस्करों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया जा रहा है. गौ तस्करों के खिलाफ  गुंडा एक्ट और गैंगस्टर एक्ट लगाकर उनकी संपत्ति को भी जब्त करने का काम किया जा रहा है. आपको बता दें कि योगी सरकार के निर्देश पर पूरे प्रदेश में गौ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

गौरतलब है की आजतक ने बरेली के सांसद संतोष गंगवार से गौ तस्करों की बढ़ती हिमाकत पर सवाल किया था. इस सवार पर सांसद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गौ तस्करों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का आग्रह किया था. इसके बाद से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे प्रदेश में गौ तस्करों के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया है.

इसी कड़ी में बरेली रेंज के आईजी रमित शर्मा के निर्देशन पर गौ तस्कर की सवा 5 करोड़ के लगभग की संपत्ति अभी तक जब्त की जा चुकी है. क्षेत्र में लगातार गौ तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो रही हैं. इस कार्रवाई में अभी तक 344 पर गैंगस्टर और 435 गौ तस्करों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है. तो वहीं 35 गैंग पंजीकृत भी किए गए हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

आपको यह भी बता दें कि बरेली रेंज आईजी और एसएसपी, रेंज के चारों जिलों में गौ तस्करों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं. इन जिलों में बरेली, बदायूं,  शाहजहांपुर और पीलीभीत शामिल हैं. बता दें कि इसस पहले हुई समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गौ तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए थे.

पूरे मंडल में चल रहा है अभियान

पूरे मंडल में गौ तस्करों के खिलाफ इस अभियान को चलाया जा रहा है. अभी तक इस कार्रवाई में सैकड़ों लोगों को जेल भी भेजा जा चुका है. अभी तक बरेली में 124, बदायूं में 53, पीलीभीत में 45 और शाहजहांपुर में 44 केस दर्ज हुए हैं. पशु तस्करों के खिलाफ इस अभियान में अभी तक 682 आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है.

ADVERTISEMENT

जब्त हो रही संपत्ति

पशु तस्करों के खिलाफ इस अभियान में बरेली रेंज में अभी तक करीब 5 करोड़ की संपत्ति जब्त की जा चुकी हैं. इनमें सबसे ज्यादा पीलीभीत में जब्त हुई है. अकेले पीलीभीत में ही तस्करों की 4 करोड़ 65 लाख की संपत्तियों को जब्त कर लिया गया है. तो वहीं पिछले 10 सालों से तस्करी में लिप्त तस्करों के 35 गैंग के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है.

ADVERTISEMENT

‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत अमेठी पुलिस ने 4 लापता नाबालिग लड़कियों को बरेली से यूं किया बरामद

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT