Anil Dujana Story: जिस गैंगस्टर अनिल दुजाना का एनकाउंटर हुआ उसकी शादी की कहानी ऐसी कि बन जाए पूरा एक सिनेमा
Anil Dujana Encounter News: कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना उर्फ अनिल नागर को UP STF ने मुठभेड़ में मार गिराया है. आपको बता दें कि UP…
ADVERTISEMENT
Anil Dujana Encounter News: कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना उर्फ अनिल नागर को UP STF ने मुठभेड़ में मार गिराया है. आपको बता दें कि UP STF ने इस कार्रवाई को मेरठ में अंजाम दिया है. जानकारी के मुताबिक मेरठ में UP STF और अनिल दुजाना गैंग के बीच सीधी मुठभेड़ हुई थी. दुजाना पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 60 से अधिक आपराधिक केस दर्ज थे. वहीं, जब आज बात अनिल दुजाना की हो रही है तो ऐसे में उसकी शादी से जुड़ा एक रोचक किस्सा भी आपको जान लेना चाहिए.
आपको बता दें कि गैंगस्टर अनिल दुजाना की शादी की कहानी काफी रोचक है. मिली जानकारी के अनुसार, बागपत की रहने वाली पूजा नामक युवती से अनिल दुजाना की शादी हुई थी. दुजाना की पत्नी का 2021 में जमानत पर बाहर आने के बाद अनिल ने सूरजपुर कोर्ट में 18 फरवरी को पूजा से शादी की थी. बता दें कि पूजा के पिता लीलू का बागपत के रहने वाले राजकुमार नामक शख्स से 40 बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. दरअसल, राजकुमार ने अपनी बेटियों की शादी अपराधी हरेंद्र खड़खड़ी और उसके भाई कर दी थी. ऐसे में राजकुमार के सामने अपनी ठसक दिखाने के लिए लीलू ने अपनी बेटी की शादी गैंगस्टर दुजाना से कर दी.
कौन था अनिल दुजाना?
बता दें कि अनिल दुजाना गौतमबुद्धनगर के थाना बादलपुर के गांव दुजाना का रहने वाला था. अनिल दुजाना की कुख्यात माफिया सुंदर भाटी और उसके गैंग से रंजिश चलती थी. इस रंजिश में कई हत्याएं हो चुकी हैं. 2012 में अनिल दुजाना और उसके गैंग ने सुंदर भाटी और उसके करीबियों पर एके-47 जैसे हथियारों से हमला किया था. अनिल दुजाना और सुंदर भाटी गैंग के बीच सरकारी ठेकों, सरिया की अवैध तरीके से चोरी, टोल के ठेकों को लेकर आपस में झगड़ा रहता था.
शादी में एके-47 से की थी ताबड़तोड़ फायरिंग
पश्चिमी यूपी में महेंद्र फौजी और सतबीर गुर्जर के बीच पुरानी अदावत थी. इलाके में अपना वर्चस्व बनाने के लिए सुंदर भाटी और नरेश भाटी के बीच गैंगवार होने लेगे थे. बताया जाता है कि दोनों सतबीर के गुर्गे थे. साल 2004 में अपराध की दुनिया से राजनीति में आए जिला पंचायत अध्यक्ष बने नरेश भाटी की हत्या कर दी गई. नरेश भाटी की हत्या का आरोप सुंदर भाटी पर लगा था. इसके बाद नरेश भाटी के भाई रणदीप और भांजे अमित कसाना ने बदला लेने का फैसला किया और इसमें अनिल दुजाना ने साथ दिया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
साल 2011 में नवंबर महीने में साहिबाबाद स्थित भोपुरा में सुंदर भाटी के साले की शादी थी. इस शादी समारोह के बीच रणदीप, दुजाना और कसाना एके-47 से लेकर पहुंचे थे और वहां पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी. मगर यहां से सुंदर भाटी बच निकला था.
ADVERTISEMENT