मंगेश यादव के एनकाउंटर स्पॉट पर स्लीपर पहने दिखे DK शाही, उठे सवाल- क्या चप्पल में ही दौड़ाया?
Mangesh Yadav Encounter News: इस एनकाउंटर को करनी वाली STF (स्पेशल टास्क फोर्स) पर सवाल उठ रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एकाउंटर करने वाली टीम की एक तस्वीर वायरल हो रही है. वायरल तस्वीर में टीम को लीड करने वाले STF के डीएसपी डीके शाही चप्पल में खड़े नजर आ रहे हैं
ADVERTISEMENT

STF Officer DK Shahi in Slippers
Mangesh Yadav Encounter News: उत्तर प्रदेश में 5 सितंबर को हुए एक लाख रुपये के इनामी बदमाश मंगेश यादव के एकाउंटर के बाद से सवालों का दौर जारी है. एक तरफ समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव ने इस एनकाउंटर को नकली बताया है. तो दूसरी तरफ इस एनकाउंटर को करनी वाली STF (स्पेशल टास्क फोर्स) पर सवाल उठ रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एकाउंटर करने वाली टीम की एक तस्वीर वायरल हो रही है. वायरल तस्वीर में टीम को लीड करने वाले STF के डीएसपी डीके शाही चप्पल में खड़े नजर आ रहे हैं और इसी बात को लेकर चर्चा तेज है. लोग सोशल मीडिया पर पूछ रहे हैं कि आखिर चप्पल में पीछा कैसे किया गया? इसके साथ ही सपा ने भी इसी मुद्दे पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं.









