4-5 लाख रुपये में मार्कशीट तैयार कर ग्रामीण डाक सेवा में भर्ती! लखनऊ में गजब फ्रॉड का खुलासा
Lucknow News : उत्तर प्रदेश की एसटीएफ की टीम ने हाल ही में एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो फर्जी मार्कशीट तैयार कर ग्रामीण डाक सेवा (GDS) के पदों पर भर्ती करता था
ADVERTISEMENT

Meerut News
Lucknow News : उत्तर प्रदेश की एसटीएफ की टीम ने हाल ही में एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो फर्जी मार्कशीट तैयार कर ग्रामीण डाक सेवा (GDS) के पदों पर भर्ती करता था. इस गिरोह के 13 सदस्यों को मेरठ से गिरफ्तार किया गया है, जो इस अवैध संचालन में शामिल थे. पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने खुलासा किया कि वे प्रत्येक कैंडिडेट से 4 से 5 लाख रुपये वसूलते थे और विभिन्न विश्वविद्यालयों जैसे सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ, राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय, बिहार शिक्षा बोर्ड पटना की फर्जी मार्कशीट तैयार करते थे. इसके बाद, ये फर्जी डॉक्यूमेंट्स डाक विभाग में भेजते थे ताकि अभ्यर्थी का वेरिफिकेशन किया जा सके.









