शाहजहांपुर में रेप पीड़ित शिक्षिका बरामद, जानें पूरा मामला

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक विद्यालय की प्रबंधक के पति द्वारा उसी के स्कूल में पढ़ाने वाली शिक्षिका से कथित तौर पर रेप करने और उसका अपहरण करने का मामला सामने आने के बाद लापता शिक्षिका का पुलिस ने पता लगा लिया है.

पुलिस अधीक्षक (एसपी) एस आनन्‍द ने रविवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पीड़िता को पुलिस ने थाना रोजा अंतर्गत हथोड़ा चौराहे से शनिवार को बरामद कर लिया है. उन्होंने बताया कि पीड़िता का चिकित्सकीय परीक्षण कराया जा रहा है और स्थानीय अदालत में पीड़िता का बयान दर्ज होने के बाद ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

एसपी ने बताया कि थाना तिलहर क्षेत्र के निवासी वीरेश शर्मा ने अपने ही स्कूल में पढ़ाने वाली 22 वर्षीय शिक्षिका से कथित रूप से होटल में रेप किया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी पोस्ट किया गया था.

पुलिस ने शिक्षिका के पिता की शिकायत पर आरोपी वीरेश शर्मा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376 (दुराचार), 366 (अपहरण) और 506 (जान से मारने की धमकी देना) के तहत तिलहर थाने में 27 जुलाई को मामला दर्ज किया था.

आनन्‍द ने बताया कि शिकायत में आरोप है कि जब दुराचार की बात पीड़िता ने अपने पिता को बताई और वह आरोपी के यहां शिकायत करने गए तो उसी रात उसकी बेटी का आरोपी ने अपहरण कर लिया, इसके बाद पुलिस ने पीड़िता की बरामदगी के लिए चार टीम बनाई थी.

हालांकि, पुलिस सूत्रों ने इस मामले में शिक्षिका की भूमिका को ही संदिग्ध करार दिया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

शाहजहांपुर: शिक्षिका से बलात्कार और अपहरण के आरोप में विद्यालय प्रबंधक के पति पर केस दर्ज

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT