संभल: पुलिस से मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का इनामी पशु तस्कर गिरफ्तार
संभल के नखासा थाना क्षेत्र में मंगलवार को मुठभेड़ के दौरान 25 हजार रुपये के एक इनामी पशु तस्कर और एक सिपाही घायल हो गये.…
ADVERTISEMENT
संभल के नखासा थाना क्षेत्र में मंगलवार को मुठभेड़ के दौरान 25 हजार रुपये के एक इनामी पशु तस्कर और एक सिपाही घायल हो गये.
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) आलोक जायसवाल ने बताया कि नखासा थाना क्षेत्र में सानी गांव —दीपा मार्ग पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को रोकने की कोशिश की तो उसने उसपर गोलियां चला दी जिससे आरक्षी राजेश कुमार घायल हो गये.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने जवाबी फायरिंग की जिससे बदमाश घायल हो गया. उसकी शिनाख्त पशु तस्कर सुलेमान के रूप में हुई. उन्होंने बताया कि पशु तस्कर पर 25 हजार रुपये का इनाम था.
उन्होंने बताया कि विधिक प्रक्रिया पूरी की जा रही है और घायल बदमाश तथा आरक्षी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
संभल: तेज रफ्तार दो बाइकों पर सवार थे 6 युवक, आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर में 4 की मौत
ADVERTISEMENT