सहारनपुर की युवती की लाश छत्तीसगढ़ से बरामद, जंगल में बदहवास हाल में मिली, फिर हुई मौत

पिंटू शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के देवबंद के नागल थाना क्षेत्र के एक गांव की रहनी वाली युवती को फेसबुक पर दोस्ती करने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. युवती की छत्तीसगढ़ में संदिग्ध मौत हो गई है. पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों ने युवती के शव को गांव लाकर अंतिम संस्कार कराया.

बता दें कि नागल थाना क्षेत्र के रहने वाली एक 25 वर्षीय युवती 4 अक्टूबर को घर से बिना बताए कहीं चली गई थी. 21 अक्टूबर को उसके पिता ने थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन 22 अक्टूबर को थाना नागल पुलिस द्वारा युवती के परिजनों को सूचना दी गई थी कि युवती की मौत छत्तीसगढ़ के जिला धमतरी के थाना सिहावा क्षेत्र में हुई है.

सूचना मिलते ही परिजन छत्तीसगढ़ रवाना हो गए और बेटी का शव लेकर अपने गांव पहुंचे. मृतका के पिता ने बताया कि उनकी बेटी की फेसबुक पर एक युवती से दोस्ती हो गई थी और बेटी ने अपने बड़े भाई की शादी कराने की बात उस युवती से की थी. जिस पर उस युवती ने उसके भाई को पसंद करते हुए अपनी शादी करने की सहमति जताई. उसने युवती से कहा कि तुम छत्तीसगढ़ आ जाओ और मुझे अपने साथ लेकर चले जाना.

इसके बाद युवती 4 अक्टूबर को बिना बताए घर से चली गई थी. उसकी मौत की सूचना मिलने के बाद थाना सिहावा पहुंचे हो, तो वहां पर पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक युवती बदहवास हालत में जंगल में मिली है. उसके बाद पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां युवती की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. इसके बाद युवती को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया रहा था, लेकिन बीच रास्ते में ही युवती की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पुलिस ने परिजनों को बताया कि हमने उसके पास से मिले कागजात से उसकी शिनाख्त की है. युवती ने जहरीले पदार्थ का सेवन किया हुआ था. वहीं, परिजनों का आरोप है कि युवती की हत्या की गई है.

इस मामले को लेकर एसपी देहात सहारनपुर अतुल शर्मा ने बताया, “10-12 दिन पहले की यह घटना है. युवती अपने घर से छत्तीसगढ़ के लिए निकली थी. उसके परिजन दो-तीन दिन पहले आकर उसके गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उसके बाद हमें सूचना मिली थी कि छत्तीसगढ़ में उस युवती की मौत हो गई है.”

अतुल शर्मा ने कहा, ” मामले में आगे की कार्रवाई छत्तीसगढ़ से होगी. हमारी परिजनों से बात हो गई है. उनको हमने समझा दिया है और युवती का अंतिम संस्कार करा दिया गया है.”

ADVERTISEMENT

सहारनपुर: 3 महीने बाद कब्र से निकालकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT