मुलायम सिंह के करीबी रहे राजकिशोर BJP में हुए शामिल, पूर्वांचल की राजनीति पर क्या असर होगा?
लोकसभा चुनाव के बीच पूर्वांचल के बाहुबली नेता और सपा सरकार में मंत्री रहे राजकिशोर सिंह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए.
ADVERTISEMENT

UP Political News: लोकसभा चुनाव के बीच पूर्वांचल के बाहुबली नेता और सपा सरकार में मंत्री रहे राजकिशोर सिंह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए. बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह के लखनऊ प्रवास के दौरान राजकिशोर और उनके भाई बृजकिशोर सिंह डिम्पल अपने समर्थकों के साथ पार्टी में शामिल हुए. ऐसे में पूर्वांचल के एक और क्षत्रिय नेता के बीजेपी में शामिल हो जाने से जहां बस्ती और आस पास के क्षेत्र को साधने में बीजेपी को काफी मदद मिलेगी. वहीं मौजूदा सांसद और प्रत्याशी हरीश द्विवेदी की राह आसान माना जा रही है.









