कानपुर में रिटायर्ड टीचर विमल ने आधी उम्र की खुशबू से की तीसरी शादी फिर घर में हुआ कांड

सूरज सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Kanpur Dehat News: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में एक रिटायर्ड शिक्षक को तीसरी शादी करना भारी पड़ गया. आरोप है कि रिटायर्ड शिक्षक की दूसरी पत्नी के बेटों ने तीसरी पत्नी समेत अपने बाबा की धारदार हथियार से हत्या कर दी और पिता को गंभीर रूप से घायल कर दिया. डबल मर्डर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल रिटायर्ड शिक्षक को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं, पुलिस ने आरोपी दोनों बेटों को गिरफ्तार कर लिया है.

जानिए पूरा मामला

यह मामला कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के अमरौधा ब्लॉक के टंडन बजार का है. यहां सुबह करीब चार बजे दो बेटों ने मिलकर अपने बाबा और पिता की तीसरी पत्नी की गला रेत कर कथित तौर पर हत्या कर दी. और पिता पर कई वार कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. डबल मर्डर की सूचना फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायल पिता को कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

इस वजह से होने लगी पारिवारिक कलह

बताया जा रहा है कि कस्बे में रहने वाले 63 वर्षीय विमल द्विवेदी रिटायर्ड शिक्षक हैं. उनकी पहली पत्नी की मौत होने के बाद नौकरी रहते उन्होंने दूसरी शादी कर ली थी, जिनसे उनके दो बेटे हैं. विमल द्विवेदी ने शिक्षक पद से रिटायर्ड होने के बाद अपनी उम्र से आधी उम्र की युवती से शादी कर ली. रिटायर्ड शिक्षक का झुकाव तीसरी पत्नी की ओर होने से परिवारिक कलह होने लगी.

परिवार में कलह होने के चलते विमल द्विवेदी की दूसरी पत्नी अपने मायके चली गई थी. इसी के चलते दोनों बेटों ने घर से 100 कदम की दूरी पर हो रही रामलीला की आवाज का फायदा उठाकर अपने पिता विमल द्विवेदी, बाबा राम प्रकाश द्विवेदी और पिता की तीसरी पत्नी खुशबू पर धारदार हथियार से वार कर दिया. इसमें बाबा राम प्रकाश द्विवेदी और तीसरी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल रिटायर्ड शिक्षक विमल द्विवेदी को कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती करवाया.

पुलिस ने ये बताया

वहीं, घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवो को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया है कि ‘भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के अमरोधा कस्बे में दो लोगों की मौत की सूचना मिली थी. इलाके में घेराबंदी कर आरोपी दो बेटों अक्षत और ललित को गिरफ्तार कर लिया गया है.’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उन्होंने आगे बताया कि ‘पूछताछ में पता चला है विमल द्विवेदी जो रिटायर्ड शिक्षक थे, उन्होंने तीसरी शादी की थी जिसके चलते पारिवारिक कलह हुआ. उसी के चलते उनके दोनों बेटों ने इस वारदात को अंजाम दे दिया. पूछताछ की जा रही है जो भी प्रकरण सामने आएगा, उस भी अवगत कराया जाएगा.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT