सुल्तानपुर में मूकबधिर महिला के साथ हुआ ‘रेप’, आरोपी इस डर से उठा ले गया पीड़िता का फोन

आलोक श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Sultanpur News: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से एक शर्मनाक मामला सामने आया है. बता दें कि यहां एक युवक ने मूकबधिर महिला के साथ कथित तौर पर रेप की घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल पीड़िता के परिवार वालों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश डाल रही है.

अब तक क्या सामने आया?

मानवता को शर्मसार करने वाली ये घटना जिले के लंभुआ कोतवाली क्षेत्र की है. आरोप है कि यहां एक मूकबधिर महिला के साथ रेप की घटना अंजाम दी गई. मिली जानकारी के अनुसार, युवक ने तमंचे के बल पर मूकबधिर महिला के साथ कथित तौर पर ना सिर्फ रेप किया, बल्कि पीड़िता का मोबाइल फोन भी लेकर मौके से भाग गया.

आपको बता दें कि मूकबधिर महिला का पति दिव्यांग है और परिवार के भरण-पोषण के लिए दूसरे जिले में रहता है. जबकि महिला का बेटा पड़ोस के जिले में काम करता है. खबर के अनुसार, शुक्रवार की रात महिला घर के बाहर टिन शेड के नीचे सो रही थी. आरोप है कि तभी वहां गांव का ही रहने वाला युवक पहुंचा और तमंचे के बल पर उसके महिला के साथ रेप किया. मूकबधिर पीड़ित महिला कहीं किसी को घटना की जानकारी न दे दे तो इस डर से आरोपी ने उसका मोबाइल भी उठा लिया और वहां से भाग निकला.

जैसे-तैसे पुलिस को जानकारी हुई तो खाकी सक्रिय हुई. पीड़िता के बेटे को इसकी जानकारी मिली तो वह भी घर आ पहुंचा. उसने कोतवाली पहुंच कर मामले की तहरीर दी. लंभुआ कोतवाली के प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ तहरीर के आधार पर कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सुल्तानपुर: सुबह सैर पर निकले दादा-पोते को ट्रक ने मारी टक्कर, बच्चे की मौके पर हुई मौत

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT