कानपुर में बाजार गई राहत जहां ने चुराया बच्चा, फिर पति को बताई ये कहानी
बेटे की चाहत पूरी ना हो सकी तो महिला ने कानपुर के बाजार से एक बच्चे को चुरा लिया. मामला जब पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस द्वारा की गई छानबीन में सीसीटीवी की मदद से महिला को गिरफ्तार कर बच्चे को उसके माता-पिता को सौंप दिया.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला बेटे की चाहत में बच्चा चोर बन गई. दरअसल राहत जहां नाम की महिला की तीन बेटियां हैं. उसे लंबे समय से एक बेटे की चाहत थी. तमाम कोशिशों के बाद भी बेटे की चाहत पूरी ना हो सकी तो महिला ने कानपुर के बाजार से एक बच्चे को चुरा लिया. मामला जब पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस द्वारा की गई छानबीन में सीसीटीवी की मदद से महिला को गिरफ्तार कर बच्चे को उसके माता-पिता को सौंप दिया.









