नरेंद्र गिरि संदिग्ध मौत: सुसाइड या साजिश? जानें अब तक की सारी कहानी
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 20 सितंबर को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत एक पहेली बनती जा रही है.…
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 20 सितंबर को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत एक पहेली बनती जा रही है. पुलिस प्रशासन इसे सुसाइड बता रहा है, तो साधु संत और भक्त इसे एक साजिश बताकर सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. मामले में अभी तक पुलिस ने नरेंद्र गिरि के शिष्य आनंद गिरि को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि लेटे हुए हनुमान मंदिर के पुजारी आद्या तिवारी और उनके बेटे संदीप तिवारी पुलिस हिरासत में है.वहीं, यूपी के मुख्यमंत्री समेत कई बड़े नेताओं ने नरेंद्र गिरि के पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन किया.









