प्रयागराज: गर्ल्स हॉस्टल में छात्राओं के अश्लील वीडियो बनाने वाला दोबारा हुआ गिरफ्तार
प्रयागराज में गर्ल्स हॉस्टल के संचालक को लड़कियों के अश्लील वीडियो रिकॉर्ड करने के आरोप में दोबारा गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले मामले में…
ADVERTISEMENT

प्रयागराज में गर्ल्स हॉस्टल के संचालक को लड़कियों के अश्लील वीडियो रिकॉर्ड करने के आरोप में दोबारा गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले मामले में गिरफ्तार करने के बाद पुलिस लापरवाही के कारण आरोपी को पहले ही जमानत मिल गई थी. पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ नई धाराएं जोड़ी और गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मीडिया में खबर पब्लिश होने के बाद सरकारी अमला हरकत में आ गया. पुलिस ने इस मामले में न सिर्फ मुख्य आरोपी आशीष खरे को फिर से गिरफ्तार कर जेल भेजा, बल्कि कैमरा लगाने में उसके मददगार रहे फैयाज नाम के शख्स को भी जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.
आरोपी हॉस्टल संचालक को दोबारा गिरफ्तार कर जेल भेजने के लिए प्रयागराज पुलिस को उसके खिलाफ नया मुकदमा दर्ज करने के साथ ही पुराने मुकदमे में कुछ नई धाराएं भी जोड़नी पड़ीं. गौरतलब है कि प्रयागराज के कर्नलगंज इलाके में पुलिसलाइंस के ठीक सामने आशीष खरे नाम का एक शख्स अपने घर की पहली मंजिल पर गर्ल्स हॉस्टल चलाता था. आरोपी आशीष खरे ने लड़कियों के बाथरूम के शॉवर में खुफिया कैमरा लगा रखा था. इस खुफिया कैमरे का आउटपुट वह नीचे रखे कंप्यूटर पर लेता था.
छानबीन में पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी हॉस्टल संचालक आशीष खरे लड़कियों के नहाते समय के वीडियो न सिर्फ अपने कंप्यूटर पर लाइव देखता था, बल्कि उसकी रिकॉर्डिंग भी करता था. आरोपी आशीष के कंप्यूटर पर कई आपत्तिजनक वीडियो देखे भी गए थे.
यह भी पढ़ें...
इस मामले के खुलासे के बाद प्रयागराज में कोहराम मच गया था. पुलिस ने भी बड़े -बड़े दावे करते हुए आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किये जाने की बात कही थी. हालांकि आरोपी की गिरफ्तारी के कुछ घंटे बाद ही उसे जैसे ही स्पेशल सीजेएम की कोर्ट में पेश किया गया उसे तुरंत जमानत मिल गई.
हाईकोर्ट पहुंचा मामला
सपा नेता डॉ ऋचा सिंह राष्ट्रीय महिला आयोग के बाद इस मामले को अब हाईकोर्ट ले गईं हैं. कानून की पढ़ाई कर रही नौ छात्राओं और प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति ने भी महिला आयोग से शिकायत की है. सवाल ये उठता है कि प्रयागराज पुलिस ने गर्ल्स हॉस्टल में शर्मनाक हरकत करने वाले वाले मास्टरमाइंड पर शिकंजा कसते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल तो भेज दिया है, लेकिन शहर में नियमों और मानकों के खिलाफ चल रहे लड़कियों के हॉस्टल पर शिकंजा कब कसेगा?
प्रयागराज: गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम में हिडेन कैमरा, कंप्यूटर में मिले शर्मनाक वीडियो