करहल में BJP को वोट देना चाहती थी दलित लड़की इसलिए प्रशांत यादव ने कर दी हत्या? मर्डर से पहले किया ये कांड

यूपी तक

मैनपुरी में गैंगरेप के बाद दलित युवती की हत्या. भाजपा को वोट देने की बात कहने पर हुआ विवाद. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू की.

ADVERTISEMENT

Karhal dalit girl murder
Karhal dalit girl murder
social share
google news

Karhal Dalit Girl Murder News: मैनपुरी के करहल इलाके से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां आरोप है कि एक दलित युवती की गैंगरेप के बाद इसलिए हत्या कर दी गई क्योंकि उसने उपचुनाव में भाजपा को वोट देने की बात कही थी. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और जांच जारी है. 

ये है मामला 

मृतका के पिता ने बताया कि 18 नवंबर को उनकी बेटी एक पार्क में बैठी थी. वहां बाइक सवार प्रशांत यादव ने उससे पूछा कि वह किसे वोट देगी. युवती ने जवाब दिया कि उसके परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर और राशन मिला है, इसलिए वह भाजपा को वोट करेगी. मृतका के पिता का दावा है कि यह बात सुनकर प्रशांत यादव ने उनकी बेटी को धमकी दी. अगले दिन, प्रशांत यादव और उसके साथी मोहन कठेरिया ने युवती को अपनी बाइक पर बैठाया. मोहल्ले के लोगों ने उसे जाते हुए देखा, लेकिन वह घर नहीं लौटी. परिवार ने जब पूछताछ की, तो प्रशांत के घर से युवती की चप्पल बरामद हुई. आरोप है कि प्रशांत ने अपनी पत्नी को चप्पल घर के पीछे फेंकने के लिए कहा. 

10 किलोमीटर दूर मिली लाश

19 नवंबर को दिनभर युवती का पता नहीं चला. 20 नवंबर की सुबह उसकी लाश बरनावल इलाके में नहर के किनारे एक बोरी के अंदर मिली. परिवार ने आरोप लगाया कि अगर पुलिस समय पर कार्रवाई करती, तो उनकी बेटी की जान बच सकती थी. परिवार की शिकायत पर करहल थाने में गैंगरेप और हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.  एसपी मैनपुरी विनोद कुमार ने कहा कि परिवार द्वारा भाजपा को वोट देने की बात को हत्या का कारण बताया गया है और इस पहलू पर भी जांच की जा रही है. 

यह भी पढ़ें...

दलित परिवार को निशाना बनाने का आरोप

मृतका के पिता का कहना है कि उनका परिवार गरीब है और सब्जी बेचकर गुजर-बसर करता है. प्रधानमंत्री आवास योजना से घर और राशन मिलने के बाद वे भाजपा को समर्थन कर रहे थे. उन्होंने आरोप लगाया कि यही बात प्रशांत यादव को नागवार गुजरी और उसने यह अपराध किया.

 

    follow whatsapp