करहल में BJP को वोट देना चाहती थी दलित लड़की इसलिए प्रशांत यादव ने कर दी हत्या? मर्डर से पहले किया ये कांड
मैनपुरी में गैंगरेप के बाद दलित युवती की हत्या. भाजपा को वोट देने की बात कहने पर हुआ विवाद. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू की.
ADVERTISEMENT

Karhal dalit girl murder
Karhal Dalit Girl Murder News: मैनपुरी के करहल इलाके से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां आरोप है कि एक दलित युवती की गैंगरेप के बाद इसलिए हत्या कर दी गई क्योंकि उसने उपचुनाव में भाजपा को वोट देने की बात कही थी. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और जांच जारी है.









