महिला पहलवान को लेकर BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह के घर पहुंच गई पुलिस! क्या-क्या हुआ, जानिए
Brijbhushan Sharan Singh News: महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की…
ADVERTISEMENT
Brijbhushan Sharan Singh News: महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं. मिली ताजा जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस क्राइम सीन को रीक्रिएट करने के लिए एक महिला पहलवान को लेकर शुक्रवार को बृजभूषण के घर पहुंची. हालांकि, पुलिस ने इस दौरान क्या कार्रवाई की, इसकी अभी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
पहलवानों ने 15 जून तक स्थगित किया प्रदर्शन
आपको बता दें कि खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को प्रदर्शनकारी पहलवानों से छह घंटे तक चली मुलाकात को ‘सकारात्मक’ बताते हुए कहा था कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 15 जून तक आरोपपत्र दाखिल हो जाएगा और पहलवानों ने भी तब तक अपना प्रदर्शन स्थगित करने पर सहमति जताई है. ओलंपिक पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया इस बैठक में शामिल हुए थे. उन्होंने कहा कि उनका आंदोलन अभी खत्म नहीं हुआ है और उन्होंने सरकार के अनुरोध पर ही अपना विरोध 15 जून तक स्थगित किया है.
पहलवानों ने 23 अप्रैल से फिर से शुरू किया था प्रदर्शन
गौरतलब है कि बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ये पहलवान 23 अप्रैल से जंतर मंतर पर धरने पर बैठे थे. मगर 28 मई को नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर वहां महिला महापंचायत के आयोजन के लिए बढ़ने की कोशिश के बाद दिल्ली पुलिस ने पहलवानों को कानून और व्यवस्था बिगाड़ने के आरोप में हिरासत में ले लिया था. हालांकि उन्हें शाम को छोड़ दिया गया लेकिन जंतर मंतर को खाली कराके उन्हें दोबारा वहां प्रदर्शन की अनुमति नहीं देने का ऐलान किया गया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
मेडल गंगा में विसर्जित करने हरिद्वार पहुंचे थे पहलवान
इसके बाद पहलवान 30 मई को हरिद्वार में अपने पदक गंगा में विसर्जित करने गए लेकिन किसान और खाप नेताओं के समझाने के बाद पदक विसर्जित किये बिना लौट आये थे. पिछले पांच दिन के भीतर सरकार और प्रदर्शनकारी पहलवानों के बीच यह दूसरी बैठक थी । इससे पहले पहलवानों ने गृहमंत्री अमित शाह से शनिवार की रात मुलाकात करके अपनी मांगें रखी थी.
ADVERTISEMENT