‘कई महिलाओं से थे संबंध…’, लखनऊ में इंस्पेक्टर को गोली मारी, अब तक क्या-क्या पता चला?

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

'कई महिलाओं से थे संबंध...', लखनऊ में इंस्पेक्टर को गोली मारी, अब तक क्या-क्या पता चला?
'कई महिलाओं से थे संबंध...', लखनऊ में इंस्पेक्टर को गोली मारी, अब तक क्या-क्या पता चला?
social share
google news

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां PAC के इंस्पेक्टर की गोली मार कर हत्या कर दी गई है. इंस्पेक्टर प्रयागराज में तैनात थे. देर रात वह अपने परिवार के साथ घर लौट रहे थे. तभी अज्ञात बदमाश ने गोली मार दी. उनको फौरन इलाज के लिए ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. बता दें कि जिस समय ये घटना हुई, उस समय वह अपनी पत्नी और 10 साल की मासूम बेटी के साथ घर लौट रहे थे. 

बताया जा रहा है कि जिस बदमाश ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है, वह पैदल आया था और वह अंधेरे का फायदा उठाकर गोली मारकर मौके से फरार हो गया. पीएसी में तैनात इंस्पेक्टर की मौत से हड़कंप मच गया है. पुलिस ने फौरन घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. 

पीएसी में इंस्पेक्टर के पद पर थे तैनात 

जिन इंस्पेक्टर को गोली मारकर हत्या की गई है, उनका नाम सतीश कुमार सिंह था. वह जून 2023 से ही प्रयागराज की चौथी बटालियन में शिविरपाल इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे, मूल रूप से वह रायबरेली जिले के रहने वाले थे. इंस्पेक्टर प्रयागराज से 11 नवंबर को ही छुट्टी लेकर लखनऊ आए थे. बता दें कि जिस गली में एसके सिंह का मकान है, वह गली का आखिर छोर है. यहां दोनों तरफ मकान बने हुए हैं.  

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पुलिस खड़े कर रही सवाल

इस पूरे मामले पर कई सवाल पुलिस ने भी खड़े किए हैं. पुलिस का कहना है कि दिवाली वाली रात में करीब 2 बजे जब एसके सिंह की क्रेटा कार गली में घुसी तो गाड़ी की हेडलाइट में हत्यारा दिखाई क्यों नही दिया? अगर कोई पीछा या पहले से इंतजार कर रहा था, तो इतनी रात में एसके सिंह के घर पहुंचने की जानकारी और उनकी लोकेशन हत्यारे को किसने दी?

बता दें कि हत्या में 4 गोली चली है. 2 गोली मृतक के गर्दन और कान के पास से सटाकर मारी गई है. वही एक गोली मृतक के हाथ में लगी. चौथी गोली मिस फायर हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक, अब तक की जांच में ये भी सामने आया है कि मृतक एसके सिंह के कई महिलाओं के साथ अवैध संबंध थे. इसी बात को लेकर उनका अक्सर अपनी पत्नी से झगड़ा होता था.

ADVERTISEMENT

पत्नी और बेटी ने ये बताया

इस मामले पर मृतक की 10 साल की बेटी ने बताया, “हम लोग अपनी बुआ के घर पर दिवाली मनाने गए थे. रात 2 बजे करीब घर पर लौटे तो पापा कार का गेट खोलने के लिए उतरे. तभी गोली चलने की आवाज आई. मम्मी ने किसी परछाई को भागते देखा. कौन था, कहां से आया था? हम लोगों ने नहीं देखा.”

दूसरी तरफ मृतक की पत्नी का कहना है कि, हमारा कोई विवाद किसी से नहीं था, लेकिन कुछ समय पहले एक लड़की को घर में आते हुए बेटी को देखा था. मुझें कुछ नहीं बताया. प्रॉस्टिट्यूट थी. मुझे कुछ नहीं बताया था. बहुत झगड़ा हुआ था.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT