‘कई महिलाओं से थे संबंध…’, लखनऊ में इंस्पेक्टर को गोली मारी, अब तक क्या-क्या पता चला?
लखनऊ में प्रयागराज पीएसी में तैनात इंस्पेक्टर को उसकी बेटी और पत्नी के सामने ही गोली मार दी गई. घटना तब हुई जब देर रात वह अपने परिवार के साथ घर आ रहे थे. फिलहाल ये मामला पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है.
ADVERTISEMENT

'कई महिलाओं से थे संबंध...', लखनऊ में इंस्पेक्टर को गोली मारी, अब तक क्या-क्या पता चला?
Lucknow News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां PAC के इंस्पेक्टर की गोली मार कर हत्या कर दी गई है. इंस्पेक्टर प्रयागराज में तैनात थे. देर रात वह अपने परिवार के साथ घर लौट रहे थे. तभी अज्ञात बदमाश ने गोली मार दी. उनको फौरन इलाज के लिए ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. बता दें कि जिस समय ये घटना हुई, उस समय वह अपनी पत्नी और 10 साल की मासूम बेटी के साथ घर लौट रहे थे.









