नोएडा: पुलिसकर्मी ने ₹20 हजार रिश्वत के बदले गांजा तस्करी के आरोपी को छोड़ा? वीडियो वायरल
Noida News: नोएडा के थाना सेक्टर-58 की एक पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी का कथित तौर पर एक युवक से रिश्वत लेने का वीडियो सामने…
ADVERTISEMENT
Noida News: नोएडा के थाना सेक्टर-58 की एक पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी का कथित तौर पर एक युवक से रिश्वत लेने का वीडियो सामने आने के बाद तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.
आपको बता दें कि शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक पुलिसकर्मी युवक से 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए नजर आ रहा है. आरोप है कि पुलिसकर्मी ने गांजा तस्करी के मामले में युवक को पकड़ा था, फिर उसे रिश्वत लेकर छोड़ दिया।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि पीड़ित ने इस मामले में लिखित में शिकायत दी है. पुलिस के अधिकारियों ने चौकी प्रभारी लोकेश शर्मा, एक हेड कॉन्स्टेबल सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि संबंधित वीडियो सेक्टर 57 पुलिस चौकी का है, पुलिस ने बिशनपुरा से नवरंग नाम के युवक को गांजा तस्करी के आरोप में 14 सितंबर को पकड़ा था. नवरंग का आरोप है कि चौकी के एक पुलिसकर्मी ने देर शाम 20 हजार रुपये रिश्वत के तौर पर लेने के बाद उसे छोड़ दिया. इस दौरान पीड़ित के एक साथी ने वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
ADVERTISEMENT
नोएडा में स्पा सेंटर पर ग्राहक ने किया बवाल, आरोप- मसाज के साथ की अनावश्यक डिमांड
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT