नोएडा: पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाश गिरफ्तार

भूपेंद्र चौधरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा से पुलिस ने बुधवार को एक मुठभेड़ के दौरान तीन कथित बदमाशों को गिरफ्तार किया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान दो आरोपियों के पैर में गोली लगी है.

सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने बताया कि बुधवार की सुबह पुलिस नोएडा सेक्टर-33 के पास वाहनों की जांच कर रही थी, तभी मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध आते दिखाई दिए. उन्होंने बताया कि शक होने पर पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन आरोपी पुलिस पर गोली चलाकर भागने लगे.

वर्मा ने बताया कि पुलिस ने भी जवाबी गोलियां चलाई जो विनोद और भारत नामक दो आरोपियों के पैर में लगी जबकि उनका तीसरा साथी विजय मौके से फरार हो गया. हालांकि, बाद में विजय को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से विभिन्न जगहों से लूटी गई छह सोने की जंजीर, दो देसी तमंचा, लूट में प्रयुक्त होने वाली पल्सर मोटरसाइकिल तथा एक छोटा इलेक्ट्रॉनिक कांटा बरामद किया गया है.

अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने नोएडा के विभिन्न इलाकों में लूटपाट की कई घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

ADVERTISEMENT

नोएडा: सुपरटेक के अवैध ट्विन टावरों को गिराने की संभावित तारीख 21 अगस्त की गई

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT