मिर्जापुर: मोबाइल गेम खेलते हुए आया गुस्सा, बच्चे ने खलबट्टे से चाची, चचेरे भाइयों को मारा
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में मोबाइल गेम के कारण एक युवक द्वारा सनसनीखेज घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है. बच्चों में बढ़ती…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में मोबाइल गेम के कारण एक युवक द्वारा सनसनीखेज घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है. बच्चों में बढ़ती मोबाइल गेम की लत के अब अभिभावकों के लिए खतरे की घंटी अब बज चुकी है. दअरसल, मिर्जापुर में 4 सितंबर को एक महिला और उसके 2 बच्चों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया गया था. इस मामले में पुलिस ने बुधवार, 22 सितंबर को खुलासा करते हुए बताया कि मोबाइल गेम खेलते समय उत्तेजित होकर भतीजे ने ही अपनी चाची और 2 छोटे भाइयों पर लोहे के खलबट्टे से हमला कर दिया था.
घटना मिर्जापुर के कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के पेटी का चौराहे के पास की है. 4 सितंबर को घर में मौजूद पुनिता केसरी और उनके दो बेटे शौर्य केसरी व विराट केसरी के ऊपर लोहे के खलबट्टे से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था. महिला पर घर के कमरे में जबकि बच्चों पर घर की छत पर वार कर उन्हें गंभीर रूप से घायल किया गया था.
पुलिस ने सार्थक केसरी को गिरफ्तार कर जब उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि उसे मोबाइल गेम खेलने का लत है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मोबाइल गेम खेलने के दौरान उसे तनाव और उत्तेजना हुई, जिसके बाद उसने लोहे के खलबट्टे से हमला कर अपनी चाची और 2 भाइयों को घायल कर दिया.
अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया है कि आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने आगे बताया कि घायलों का वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. बकौल अपर पुलिस अधीक्षक, शौर्य नामक बच्चे को डिस्चार्ज कर दिया गया है, जबकि पुनिता और विराट अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
रिपोर्ट: सुरेश कुमार सिंह
गुंडई की इंतहा! शोहदे ने छेड़खानी का विरोध कर रही बिटिया पर धारदार हथियार से किया हमला
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT