मेरठ: एक लाख रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में महिला थाना प्रभारी और दारोगा निलंबित

उस्मान चौधरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दुष्कर्म के एक मामले में आरोपी का नाम निकालने के एवज में एक लाख रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में मेरठ की महिला थाना प्रभारी और एक महिला उपनिरीक्षक (दारोगा) को रविवार को निलंबित कर दिया.

इसके अलावा उन्होंने मामले हुए विभागीय जांच के आदेश दिए हैं. दोनों के खिलाफ सिविल लाइन थाने में भ्रष्टाचार का मामला भी दर्ज कराया गया है.

मेरठ के पुलिस अधीक्षक (नगर) विनीत भटनागर ने बताया कि सरधना के छुर गांव के दुष्कर्म के एक मामले में एक आरोपी फ़ौजी का नाम निकालने के बदले महिला दरोगा रितु काजला और महिला थाना प्रभारी मोनिका जिंदल ने एक लाख रुपये रिश्वत मांगी थी.

उन्होंने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रभाकर चौधरी ने पुलिस अधीक्षक (देहात) केशव कुमार को मामले की जांच सौंप दी थी, जिसमें जिंदल व काजला दोषी पाई गईं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

अधिकारी ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर जिंदल और काजला के खिलाफ सिविल लाइन थाने में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज कराया गया है. भटनागर ने बताया कि एसएसपी ने दोनों को निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.

यह मामला तब सामने में आया जब फ़ौजी ने दोनों की वीडियो बनाकर मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत की.

पुलिस सूत्रों के अनुसार,मामला सरधना के छुर गांव का है, जहां सुमित नामक युवक के खिलाफ उसकी भाभी ने महिला थाने में मामला दर्ज करा दिया था. सुमित सेना में हैं और उसकी नगालैंड में तैनाती है.

ADVERTISEMENT

इसी मामले में सुमित का नाम निकालने के नाम पर विवेचक महिला दरोगा रितू काजला और महिला थाना प्रभारी मोनिका जिंदल ने सुमित से एक लाख रुपये रिश्वत मांगी थी. करीब 35 हजार रुपये सुमित ने पुलिसकर्मियों को दे दिए थे. फौजी सुमित ने इस बातचीत की वीडियो बना ली और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ प्रभाकर चौधरी से शिकायत की. इसके बाद यह कार्रवाई हुई.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

ADVERTISEMENT

मेरठ में मदरसे के मुफ्ती पर बच्चे के साथ कुकर्म करने का आरोप, मुकदमा दर्ज

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT