मेरठ में 11 दिनों से लापता किशोर का शव मिला, दोस्तों पर हत्या का आरोप

भाषा

मेरठ में 11 दिन से लापता 17 वर्षीय किशोर का शव रविवार दोपहर टीपी नगर थाना क्षेत्र में हरवंश सिटी के पीछे बरामद किया गया.…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

मेरठ में 11 दिन से लापता 17 वर्षीय किशोर का शव रविवार दोपहर टीपी नगर थाना क्षेत्र में हरवंश सिटी के पीछे बरामद किया गया. परिजनों ने किशोर के दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है.

पुलिस ने यह जानकारी दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी,

बीते 30 मार्च को परिजनों ने राहुल (17) की टीपी नगर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी. परिजनों ने दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है. इसके बाद पुलिस ने उसके दो दोस्तों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

पुलिस अधीक्षक (नगर) विनीत भटनागर ने कहा कि प्रथम दृष्टया हत्या की वजह पुरानी रंजिश है. उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस द्वारा तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है.

मृतक के पिता दीपक ने पुलिस को बताया कि बीते 30 मार्च की रात को दोस्तों ने फोन कर राहुल को पार्टी के लिए बुलाया था और इसके बाद से वह घर वापस नहीं लौटा.

यह भी पढ़ें...

आगरा: फांसी के फंदे पर लटका मिला BJP नेता के बेटे का शव, पुलिस ने बरामद किया सुसाइड नोट

    follow whatsapp