मेरठ की फरहीन को पति ने फोन पर दिया 3 तलाक, इस महिला के आरोप सुन आप भी भड़क जाएंगे

उस्मान चौधरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Meerut News: केंद्र की मोदी सरकार द्वारा बनाए गए कानून के बाद भी तीन तलाक के मामले अभी भी कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ से सामने आया है. यहां आरोप है कि पति ने व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर पत्नी को 3 तलाक दे दिया. पत्नी ने जैसे ही पति का मैसेज देखा, उसके होश उड़ गए. अब पत्नी पुलिस के पास पहुंची है और इंसाफ की गुहार लगाई है.

फोन पर ही दिया तीन तलाक

दरअसल ये पूरा मामला मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के किदवई नगर से सामने आया है. यहां रहने वाली फरहीन की शादी साल 2020 में हापुड़ के रहने वाले साउल से हुई थी. आरोप है कि साउल पहले से ही शादीशुदा था. फरहीन का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसको दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था. वह कुछ दिन पहले ही अपने पिता के घर आ गई थी. 

फरहीन का आरोप है कि गुरुवार को जब उसने अपना फोन देखा तो उसमें पति का मैसेज आया हुआ था. जैसे ही उसने मैसेज पढ़ा तो उसे होश उड़ गए. दरअसल पति ने फोन पर उसे तीन तलाक दे दिया था. इसके बाद फरहीन ने मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी. पीड़िता ने एसएसपी दफ्तर पहुंचक इंसाफ की गुहार लगाई.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले पर सीओ कोतवाली अमित राय ने बताया, “महिला ने तहरीर दी है. उसकी शादी साल 2020 में हुई थी. कुछ दिन पहले पति ने व्हाट्सएप पर एक मैसेज भेजा, जिसमें तीन तलाक की बात थी. पुलिस ने व्हाट्सएप मैसेज का स्क्रीनशॉट और महिला की तहरीर ले ली है. केस दर्ज कर लिया गया है. कार्रवाई की जा रही है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT