मेरठ: बीच सड़क पर चलती युवती से छेड़छाड़ और मारपीट, CCTV में कैद घटना, आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक युवती से छेड़छाड़ और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो संज्ञान में आने…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक युवती से छेड़छाड़ और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो संज्ञान में आने के बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, मामला मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र का है, जहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक युवक रोड पर जा रही एक युवती से छेड़छाड़ और मारपीट कर रहा है. वीडियो सोमवार का बताया जा रहा है.
आरोप है कि मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र के जैदी फार्म की रहने वाली युवती एक स्कूल में पढ़ाती है और जब वह स्कूल के लिए जा रही थ, तभी एक युवक ने उसे छेड़छाड़ करने की कोशिश की तब युवती ने उसको धक्का दे दिया और चांटा मार दिया. जिसके बाद आरोपी ने युवती के साथ मारपीट की और उसका बैग लेकर भागने की कोशिश की. आरोपी युवक, युवती को सड़क पर गिराकर पीटा और फिर फरार हो गया. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वहीं, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी सलमान को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि इनकी किसी बात को लेकर नोकझोंक हो गई थी. लड़की को लगा कि सलमान ने उसको कुछ कहा है, जिसके बाद दोनों में धक्का-मुक्की हुई. उसके बाद आरोपी सलमान ने युवती के साथ मारपीट की. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. सलमान मेरठ की थाना नौचंदी के जैदी फार्म का रहने वाला है.
इस मामले में मेरठ के एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि यह नौचंदी थाना क्षेत्र का एक वीडियो था, जिसमें एक युवती के साथ एक युवक मारपीट करता हुआ दिख रहा था. पूरे वीडियो देखने के बाद यह निकल कर आया कि दोनों में विवाद भी हुआ था. इस वीडियो के आधार पर थाना नौचंदी पर मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी युवक को गिरफ्तार किया जा चुका है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT