सुलेमान के लिए बोझ हैं बेटियां! अपनी बेटी को नहर में फेंका, पहले भी 2 बच्चियां हुई हैं घर से गायब
Meerut: मेरठ के रहने वाले सुलेमान की 2 साल की बच्ची लापता हुई. इस मामले की जांच के दौरान पुलिस को जो पता चला, उसे जान हर कोई सकते में आ गया. जानिए हैरान कर देने वाला ये मामला.
ADVERTISEMENT

Meerut
Meerut: मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के गांव मंडियाई में सुलेमान अपने परिवार के साथ रहता है. वह मजदूरी करके अपने परिवार का पेट पालता है. मगर सुलेमान के बारे में अब जो सामने आया है, उसने पुलिस को भी हिला कर रख दिया है. दरअसल सुलेमान के 3 लड़कियां और 1 लड़का समेत 4 बच्चे हैं. उसकी 2 बेटियां पहले ही संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो चुकी थी. ऐसे में अब परिवार में सिर्फ 1 लड़का और 1 लड़की बचे थे.









