मऊ: BJP नेता के भतीजे को सरेआम मारी गोली, CCTV में कैद हुई घटना, आरोपी मुख्तार गैंग से?
Mau News: मऊ जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के भीटी इलाके में बुधवार को भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता मुन्ना दुबे के…
ADVERTISEMENT
Mau News: मऊ जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के भीटी इलाके में बुधवार को भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता मुन्ना दुबे के भतीजे को दिनदहाड़े गोली मारी गयी है. गोली मारने की यह पूरी घटना वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. भाजपा नेता का भतीजा अजय दुबे अपने घर से सामान लेने के लिए दुकान पर आया हुआ था. तभी बाइक सवार दो युवक वहां पहुंचे और उसमें से एक ने भाजपा नेता के भतीजे को गोली मार दी. गोली युवक के पैर के जांघ में लगी है.
बताया जा रहा है कि आरोपी पंकज सिंह का संबंध मुख्तार अंसारी गैंग से है. आरोपी दो महीने पहले भी उसके पास से अवैध पिस्टल बरामद होने के मामले में वह जेल जा चुका है. उसके ऊपर करीब दर्जन भर आपराधिक मुकदमे पहले से भी दर्ज हैं. आरोपी पंकज सिंह के चाचा सुरेश सिंह चक्रवात मुख्तार अंसारी के बेहद करीबी माने जाते हैं. इसी कारण उनके ऊपर पूर्व में मऊ पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई कर उनकी बहुत सारी सम्पत्तियों को कुर्क किया गया था.
घायल युवक को स्थानीय लोगों और परिजनों के द्वारा जिला अस्पताल में लाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया है. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में पुलिस बल जिला अस्पताल पहुंचकर घायल शख्स से घटना की जानकारी ले रही है. घटना मऊ जनपद के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के भीटी मोहल्ले की है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
गोलीकांड की इस घटना की जानकारी मिलने पर जिला अस्पताल के इमरजेंसी पहुंचे मऊ सदर के सीओ सिटी धनंजय मिश्रा ने बताया कि अजय दुबे मऊ के भीटी के रहने वाले हैं और इनकी उम्र लगभग 27 साल है. यह कंस्ट्रक्शन का काम करते हैं. यह मोहल्ले के पांडे कटरा के पास कुछ सामान ले रहे थे. वहीं पंकज सिंह चक्रवात और एक लड़का टिल्लू आए और गाली-गलौज करने लगे.
पंकज सिंह ने पिस्टल निकालकर इनके दाहिने जांघ में गोली मार दी. गोली आर-पार हो गई है. इनका इलाज हो रहा है. यह खतरे से बाहर हैं. पंकज सिंह चक्रवात के पास से एक पिस्टल बरामद हुआ था और वह 2 महीने पहले कोतवाली से जेल गया था. उसके खिलाफ करीब एक दर्जन से अधिक अपराधिक मुकदमा पंजीकृत हैं. मुख्तार अंसारी से जुड़े हुए व्यक्ति होने के कारण उनके चाचा सुरेश सिंह की सारी संपत्ति 14 (1) गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क हुई है.
मऊ: मुख्तार अंसारी के बेटों की 7.51 करोड की संपत्ति कुर्क, गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT