लखनऊ: पेट्रोल पंप कर्मचारी पर दूल्हे का फूटा गुस्सा, फिर फिल्मी स्टाइल में चले लात-घूंसे
लखनऊ में फिल्मी स्टाइल में दूल्हे ने बारातियों के साथ मिलकर पेट्रोल पंप कर्मचारियों की जमकर पिटाई कर दी. हाथों में लाठी-डंडे लेकर कर्मचारियों की…
ADVERTISEMENT
लखनऊ में फिल्मी स्टाइल में दूल्हे ने बारातियों के साथ मिलकर पेट्रोल पंप कर्मचारियों की जमकर पिटाई कर दी. हाथों में लाठी-डंडे लेकर कर्मचारियों की पिटाई की ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. जानकारी के मुताबिक लखनऊ के निगोहा थाना क्षेत्र में शेरपुर लवल से एक बारात आई थी. रास्ते में पेट्रोलपंप पर एक कर्मचारी पर दूल्हे और बाराती ऐसे बिफरे कि उसकी जमकर धुनाई कर दी. ये नजारा सीसीटीवी में कैद हो गया.
बताया जा रहा है कि बारात में एक युवक पेट्रोल पंप के पास पान की गुमटी के पास रुक कर कुछ सामान खरीद रहे थे. इस दौरान पान की गुमटी पर मौजूद कुछ लोगों से अभद्रता करने लगे. जब इस बात का विरोध पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मचारियों ने किया तो पेट्रोल पंप के कर्मचारियों पर बरात ने धावा बोल दिया.
हालांकि उसके बाद बारातियों ने दूल्हे को फोन करके बुला लिया. सीसीटीवी में दिख रहा है कि दूल्हे ने फिल्मी स्टाइल में एंट्री मारी. बारातियों के साथ-साथ दूल्हे ने भी पेट्रोल पंप के कर्मचारी की धुनाई कर दी. पेट्रोल पंप के मालिक के मुताबिक बारातियों ने पेट्रोल के चौकीदार दिलीप कुमार सहित अन्य कर्मचारियों को जमकर पीटा. जबकि कोई बड़ी बात नहीं थी, लेकिन हमारे सारे कर्मचारी काम पर लगे उसके बावजूद पिटाई शुरू कर दी. हालांकि पुलिस पूरे मामले पर तफ्तीश कर रही है. पुलिस थाने में दर्ज कर आरोपी बाराती और दूल्हे की खोजबीन कर रही है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
हरदोई: बंद रेलवे फाटक पार कर रहा बाइक सवार ट्रेन से टकराया, हादसे का सीसीटीवी हुआ वायरल
ADVERTISEMENT