लखनऊ में छात्रा को धमकाने के लिए युवक स्कूल ड्रेस में विद्यालय पहुंचा, फिर यहां ये सब हुआ
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक अजीब मामला सामने आया है. आपको बता दें कि यहां स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा को धमकाने के लिए एक युवक ने अलग तरकीब अपनाई.
ADVERTISEMENT
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक अजीब मामला सामने आया है. आपको बता दें कि यहां स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा को धमकाने के लिए एक युवक ने अलग तरकीब अपनाई. दरअसल, युवक ने उक्त स्कूल की ड्रेस का इंतजाम किया और एक स्टूडेंट बनकर वह स्कूल में घुस गया. इसके बाद उसने छात्रा को धमकाया. घटना की जानकारी छात्रा और उसकी दोस्तों ने टीचरों की दी, जिसके बाद आरोपी युवक स्कूल की बाउंड्री फलांग कर फरार हो गया. अब इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को अरेस्ट कर लिया है.
क्या है पूरा मामला?
पीड़िता के भाई की ओर से दी गई तहरीर के अनुसार, आरोपी ने 23 सितंबर को सबसे पहले उसकी बहन के साथ गाली गलौच की, जिसके बाद लड़की घर चली गई. आरोपी यही नहीं रुका. इसके बाद वह 25 सितंबर को फिर से स्कूल पहुंचा. इस बार आरोपी ने उक्त स्कूल की ड्रेस पहन रखी थी. यहां उसने छात्रा को धमकाया, जिसके बाद पीड़िता और उसकी दोस्तों ने मामले की शिकायत टीचरों से की. इस बात को जानकर आरोपी अपनी स्कूटी स्कूल में छोड़कर ही बाउंड्री फलांग कर फरार हो गया.
तहरीर के अनुसार, इस घटना के चलते पीड़िता और उसकी दोस्त डरी हुई हैं. वहीं, पीड़ित पक्ष ने मामले में कार्रवाई की मांग की है.
पुलिस ने ये बताया
डीसीपी साउथ जोन विनीत जायसवाल के मुताबिक, “पूरे ममाले पर छात्रा की तरफ से एक तहरीर पर मुकदमा लिखा गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT