मुरादाबाद: ‘बारात आई तो दूल्‍हे को गोली मार दूंगा’ -प्रेमी के धमकी से शादी में मचा हड़कंप

जगत गौतम

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के थाना डिलारी क्षेत्र के एक गांव में दूल्हे को धमकी देने का एक मामला सामने आया है. गांव मानपुर साबित में दूल्हे को जान से मारने की धमकी देकर एक युवक ने सनसनी फैला दी. जानकारी के अनुसार मानपुर गांव निवासी ने अपनी बेटी की मंगनी पड़ोसी गांव निवासी युवक के साथ की है. बुधवार को शादी तय की गई थी. वहीं इस बात से नाराज प्रेमी ने प्रेमिका के पिता को फ़ोन पर दूल्हे को जान से मारने की धमकी दी है. इस मामले में पुलिस ने र‍िपोर्ट दर्ज की है.

पुलिस ने युवती के पिता की तहरीर पर प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी. पुलिस की माने तो युवती की शादी सकुशल संपन्न हो गई है और युवती अपने घर से विदा हो चुकी है .

जानिए पूरा मामला

युवती के पिता ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है. पिता का कहना है की उन्होंने अपनी बेटी का रिश्ता बुढ़नपुर में किया था. जहां से उनकी बेटी की बारात डिलारी क्षेत्र के गांव मानपुर साबित में आई थी. आरोप है गांव के ही निवासी नदीम नाम के युवक ने अज्ञात नंबर से फ़ोन करके उनकी बेटी के होने वाले पति को जान से मारने की धमकी दी. कहा अगर तेरी चोखट पर बरात आई तो जिसके सर पर सेहरा होगा उसको गोली मार दूंगा. युवती के पिता ने पुलिस से युवक के खिलाफ़ कार्यवाही की गुहार लगाई थी. जिसमें आरोपी के खिलाफ 2 फरवरी को धारा 506 में एफआइआर भी दर्ज हो गई है, पुलिस फरार आरोपी की तलाश में है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

वही इस मामले में एसपी ग्रामीण संदीप सिंह मीणा का कहना है डिलारी थाना क्षेत्र में एक बच्ची की शादी थी. शादी में एक लड़के ने बच्ची के पिता को धमकी दी अगर बारात आई तो में दूल्हे को जान से मार दूंगा. मामला सामने आने पर पुलिस ने मुक़दमा दर्ज किया और आगे की कार्यवाही शुरु की. जांच में पता चला कि आरोपी और युवती एक दूसरे को जानते थे और उनमें प्रेम संबंध था. युवती की शादी की ख़बर से आरोपी दुखी था तो उसने लड़की के पिता को धमकी दी. मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल आरोपी घर से फरार है. पुलिस द्वारा उसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि लड़की की शादी हो चुकी है और अपने पिता के घर से विदा भी हो चुकी है.

यूपी में 11 IPS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, बिकरू कांड में सस्पेंड हुए DIG को मिली तैनाती

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT