अतीक को गोली मारने वाले शूटर सनी के परिवार वालों का हाल देखिए, बर्बादी की है पूरी दास्तान
अतीक और अशरफ को जिन्होंने मारा उनका नाम सनी सिंह, लवलेश तिवारी और अरुण मौर्य है. फिलहाल तीनों जेल में हैं, लेकिन दूसरी तरफ उनका परिवार गुमनानी के अंधेरे में जीने को मजबूर है.
ADVERTISEMENT

Atiq Ahmed News: वो कहते हैं न कि माफियागिरी और गुंडई कितनी भी बड़ी हो जाए, लेकिन उसका एक न एक दिन अंत जरूर होता है. इस बात को तो खुद अतीक ने भी माना था कि उसकी माफियागिरी अब खत्म हो गई थी. मगर उसे यह नहीं पता था कि उमेश पाल की हत्या के बाद उसका पूरा साम्राज्य बर्बाद हो जाएगा और परिवार नष्ट. अतीक अहमद और उसका भाई अशराफ अब इस दुनिया में नहीं हैं. दोनों की हत्या प्रयागराज में पुलिस कस्टडी के दौरान गोलियों से भूनकर कर दी गई थी. अतीक और अशरफ को जिन्होंने मारा उनका नाम सनी सिंह, लवलेश तिवारी और अरुण मौर्य है. फिलहाल तीनों जेल में हैं, लेकिन दूसरी तरफ उनका परिवार गुमनानी के अंधेरे में जीने को मजबूर है. इस बीच 'आजतक' से जुड़ीं मृदुलिका झा ने तीनों शूटरों के परिवार से बातचीत कर ग्राउंड रिपोर्ट की है. आज आप इस खबर में सनी के परिजनों की कहानी जानिए.









