‘बच्चों के हाथ-पैर बांध, बोरी में बंद कर खेत में फेंका था’, पुलिस ने किया बदमाशों का ये हाल

अभिषेक वर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी अपहरण कांड के आरोपी के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई है. पुलिस ने एनकाउंटर के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान एक आरोपी के पैर में गोली भी लगी है. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने पुलिस को जैसे ही देखा, उनपर गोली चला दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की. इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. 

बदमाशों के ऊपर आरोप है कि उन्होंने बच्चों का अपहरण किया और फिर उनके मुंह-हाथ और पैरों पर टेप लगाकर, उन्हें बोरी में बंद कर दिया. इसके बाद बदमाशों ने बच्चों को बोरी में बंद करके उन्हें खेतों में फेंक दिया. बता दें कि ग्रामीणों और पुलिस की मदद से बच्चों को बचाया गया.

क्या था मामला?

मिली जानकारी के मुताबिक, बीते बुधवार उचौलिया थाना क्षेत्र के एकघरा गांव में घर से आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने गए दो नाबालिक छात्रों का गांव के ही पड़ोसी युवक ने अपहरण कर लिया था. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

अपहरण के बाद आरोपियों ने दोनों नाबालिग छात्रों को हाथ-पैर और मुंह को बांधकर और बोरे में बंद करके, उन्हें गन्ने के खेतों में फेंक दिया था. गनीमत ये रही कि पुलिस और ग्रामीणों ने बच्चों को बरामद कर लिया. इस मामले में एक पीड़ित बच्चे के बयान के आधार पर पुलिस ने गांव के ही अमित और बड्डके नामक दो शख्सों की तलाश शुरू कर दी थी.

और यूं हो गया पुलिस और बदमाशों का आमना-सामना

बता दें कि देर रात पुलिस जब वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी बच्चों के अपहरण के मामले में नामजत अपहरण करता अमित और बड्डके बाइक से निकल रहे थे. पुलिस ने दोनों बदमाशों को रोकने की कोशिश की. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर ही फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में पुलिस ने अमित के पैर में गोली मार दी और दोनों बदमाशों को अरेस्ट कर लिया.

पुलिस ने क्या बताया

इस पूरे मामले पर नेपाल सिंह (एडिशनल एसपी लखीमपुर खीरी) ने बताया, “यह थाना उचौलिया के एकघरा गांव की घटना है. यहां दो बच्चों के लापता होने की सूचना मिली थी. इस सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी फोर्स के साथ पहुंचे और दोनों बच्चों को बरामद किया गया. मामले में केस दर्ज किया गया. पीड़ित बच्चों ने पूछताछ में कुछ नाम बताए. तभी से आरोपियों की तलाश की जा रही थी. बीती रात पुलिस चेकिंग कर रही थी. तभी अमित पुलिस को देखकर बचने की कोशिश करने लगा और इसने पुलिस पर फायर कर दिया. पुलिस ने अपने बचाव में गोली चलाई, जो बदमाश को जा लगी. दोनों बदमाश अरेस्ट कर लिए गए हैं. मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी.”

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT