लखीमपुर खीरी में ऐसी दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिसने सभी को झकझोर दिया है. पुलिस का दावा है कि लड़कियों को आरोपी बहला-फुसलाकर ले गए. वहीं चीखती हुई मां ने कहा-बेटियों को घसीटकर ले गए और गैंगरेप कर पेड़ से लटका दिया. मृतक बहनों की मां ने बताया कि बुधवार को 2:00 से 2:30 के बीच लड़कियों को अगवा कर गन्ने के खेत की तरफ ले गए. 5:30 बजे गांव वाले बताते हैं कि लड़कियां खेत में पेड़ पर फंदे से लटकी हैं. 5.40 पर पुलिस की 112 गाड़ी को सूचना मिलती है. 5.50 से 5.55 के बीच में पुलिस मौके पर पहुंचती है. 6:30 बजे पुलिस दोनों शव को लेकर और माता-पिता को दूसरी जीप में बैठाकर निघासन थाने की तरफ बढ़ती है. पीछे से पहुंचे गांव वाले और परिजन जब मां-बाप को निघासन थाने पर नहीं देखते हैं. इधर परिजनों का गुस्सा बढ़ता है और निघासन चौराहे पर 7:30 बजे हंगामा शुरू होता है. सूचना पर 8:00 बजे एडिशनल एसपी पहुंचते हैं. रात में करीब 9.45 बजे आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह पहुंचती हैं. हंगामा रात में 11:30 बजे तक चलता है. गुरुवार को पुलिस आरोपियों के पकड़ने का दावा करती है और प्रेस कांफ्रेंस में मामले का खुलासा करती है. गुरुवार को ही पीएम रिपोर्ट भी आती है जिसमें सूत्र बताते हैं कि रेप और गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि हुई है. इधर गुरुवार को एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि मामले की संवेदनशीलता को समझते हुए पुलिस कार्रवाई कर रही है. पीएम के बाद डेड बॉडी परिजनों को सौंप दी गई है. गुरुवार को ही अंतिम संस्कार होगा. प्रशांत कुमार का कहना है कि मामले में शासन ने जल्द चार्ज फ्रेम करने के आदेश दिए हैं. यहां पढ़िए पूरी घटना…