कौशांबी: पुलिस से प्रताड़ित होकर दुकानदार ने पीया तेजाब? लगाया रिश्वत मांगने का आरोप

अखिलेश कुमार

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Kaushambi News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में पुलिस पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए एक दुकानदार ने कथित तौर पर एसिड पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की है. जानकारी होने पर परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए. मगर चिकित्सकों ने गंभीर हालत देखते हुए युवक को प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया है. वहीं, अब पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. इस घटना से संबंधित एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

क्या है पूरा मामला?

आपको बता दें कि सरायअकिल कोतवाली इलाके के नेवादा गांव के रहने वाले बदामा ने गांव में ही एक परचून की दुकान खोल रखी है. जिसमें वह घरेलू चीजों के अलावा अन्य वस्तु भी बेचता है. बदामा ने बताया कि रविवार को वह अपनी दुकान पर बैठा था, तभी भगवानपुर चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार अपने हमराहियों के साथ उसकी दुकान पर पहुंचे और जबरन तलाशी लेने लगे. इसके अलावा उसे दुकान में रखे प्लास्टिक के गिलास एवं नमकीन आदि बेचने से मना किया.

बदामा के अनुसार, जब उसने इसका कारण पूछा तो पुलिसकर्मियों ने कहा कि तुम अपनी दुकान में लोगों को बैठाकर शराब पिलाते हो और फिर बाद में लोग मारपीट करते हैं. मगर दुकानदार बदामा का आरोप है कि विरोध करने पर पुलिसकर्मियों ने उससे गाली-गलौज की. बदामा का यह भी आरोप है कि आए दिन पुलिसकर्मी उसकी दुकान में आकर तलाशी लिया करते हैं, जिससे नाराज होकर उसने तेजाब पी लिया.

इसके बाद, परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पुलिस ने कही ये बात

अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर ने बताया कि ‘थाना सरायअकिल की भगवानपुर चौकी क्षेत्र का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें बताया जा रहा है कि भगवानपुर चौकी इंचार्ज उसे प्रताड़ित कर रहे हैं. इसलिए उसने एसिड पी लिया है. युवक का इलाज चल रहा है. अब वह खतरे से बाहर है. प्रथम दृष्टया जांच में पाया गया है कि युवक अपने यहां लोगों को बैठाकर शराब पिलाता था, शिकायत मिलने पर चौकी इंचार्ज वहां चेक करने गए थे. इसकी जांच सीओ चायल को दी गई है. यदि जांच में आरोप सही पाया गया तो दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.’

कौशांबी: तेज रफ्तार कार ने रोड क्रॉस कर रहे अधेड़ को मारी टक्कर, मौके पर ही मौत

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT